dhan kamane ke upay

धन के 7 नियम | पैसों के नियम | Dhan Kamane ke Upay

दोस्तों पैसा दुनिया का हरएक इंसान कमाता है.लेकिन बात की जाए अगर अमीरी की तो कुछ ही लोग अमीर बन पाते हैं. क्यों कि हमारी इस दुनिया में हर एक चीज के कुछ नियम होते हैं. और वैसे ही धन के भी कुछ ऐसे नियम है जो कि अगर कोई उन्हें फॉलो करेगा तो उसे अमीर बनने से कोई भी नहीं रोक सकता। और अगर उन्हें तोड़ कर कोई आगे बढ़ना चाहेगा तो चाहे वह इंसान अपनी पूरी ताकत लगा ले वह कभी भी अमीर नहीं बन सकता। तो आज हम उन्हीं बनी नियमों के बारे में बात करने वाले हैं. Dhan kamane ke upay कोनसे है ये हम आपको आज बतानेवाले हैं.जो कि कई अमीर लोगों को जब पूछा गया, कि आपकी अमेरी का राज क्या है? तो लगभग सभी ने डायरेक्ट इनडायरेक्ट इन्ही नियमों की और इशारा किया। और यह नियम है तो बहुत ही आसान। लेकिन बहुत ज्यादा इफेक्टिव है. यह खास कर उन लोगों के लिए है जो अमीरी की रास्ते पर अपना पहला कदम रखने वाले हैं या खुद की करोडपती के लिस्ट में देखना चाहते हैं, यदि आप भी अपने आप को एक अमीर इंसान के रूप में देखते हो तो आपको पैसों के ये नियम पता होने चाहिए।

Dhan Kamane ke Upay

  1. Focus on Making Money Then Saving
    पहले पैसा कमाने पर ध्यान दें उसके बाद बचत करें। दोस्तों बार-बार हमें यही सिखाया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाना चाहिए, सेविंग करनी चाहिए। लेकिन यहां पर यह बात नहीं बताई जाती है कि अमीर बनने के लिए थोड़ा बहुत पैसा बचाना काफी नहीं होता है. क्योंकि मान लीजिए आपकी मंथली इनकम ₹20000 है आप हर महीने 5000 की सेविंग करते हैं. तो क्या इतनी सेविंग से आप अमीर बन जाएगे? इंपॉसिबल, क्योंकि ऐसा करके आप साल के केवल 60000 की सेविंग कर पाएंगे और फिर आपके पूरे साल की सेविंग को कोई एक बर्थडे पार्टी या कोई मेडिकल इमरजेंसी एक झटके में साफ कर देगी और आप फिर से झिरो पर आ जाएंगे। और ऐसा नहीं भी हुआ तो इतनी सी सेविंग करके आपको अमीर बनने में आपकी आधी से ज्यादा जिंदगी निकल जाएगी। और अब आप खुद सोचिए आपको अपनी ड्रीम कार 60 साल की उमर में चलाने में ज्यादा मजा आएगा या फिर 30 साल की उमर में? इसलिए अमीर बनने का सबसे पहला नियम यह कहता है कि आप अपना मेन फोकस अपनी इनकम को बढ़ाने पर कीजिए कि कैसे आप मंथली 20000 से 40000, 6000, 80000,100000 तक ले जा सकते हो जो कि हम आगे के पॉइंट्स में डिस्कस करेंगे।
  2. Learn to Attract Money
    दोस्तों पैसे को अट्रैक्ट करने का सही मतलब यह है कि आप अपने आप को इतना ज्यादा वैल्युएबल कीमती बना लीजिए कि पैसा खुद आपके पास चलकर आए. हम पैसा तीन तरीके से कमाते हैं. पहला अपने टाइम को बेचकर, दूसरा अपनी स्किल्स को बेचकर और लास्ट अपने दिमाग का यूज करके। अगर आप पहली कैटेगरी में आते हो जो अपना टाइम बेचकर पैसा कमाते हैं तो आप कभी भी अमीर नहीं बन सकते। क्योंकि जितनी देर के लिए आप काम करोगे उतना आपको पैसा मिलेगा और जरूरत ना होने पर आपको काम से भी निकाला जा सकता है. और यदि आप दूसरी कैटेगरी में आते हो जो अपनी स्किल्स को बेचकर पैसा कमाते हैं. तो शायद आपको काम से तो ना निकाला जाए क्योंकि आपको कोई स्किल आती है, जिसकी वजह से अगले इंसान को अपनी जरूरत है. लेकिन आपको एक लिमिट में पैसा मिलेगा। जिससे आपके अमीर बनने के चांसेस बहुत कम है. लेकिन यदि आप तीसरी कैटेगरी में आते हो जो अपने दिमाग से पैसा कमाते हैं. तो आप १००% अमीर बन सकते हैं. दिमाग से काम करने वाले इंसान एक साथ एकसाथ कही जगोह से पैसे कमा सकते हैं.
  3. Put the Money on Right Things
    दोस्तों क्या आप जानते हैं, गरीब और अमीर लोगों में सबसे बड़ा अंतर क्या होता है. गरीब लोग पैसे के लिए काम करते हैं और अमीर लोगों का पैसा उनके लिए काम करता है. यदि अमीर लोग अपने कमाए हुए पैसों को एक सही जगह इन्वेस्ट करते हैं. लेकिन गरीब लोग अपने पैसों को अपने सेविंग अकाउंट में बचा कर रखते हैं. और जैसे-जैसे टाइम निकलता है वैसे-वैसे उनके पैसे की वैल्यू कम हो जाती है. और उनके इन्वेस्टमेंट ना कर पाने की सबसे बड़ी वजह है उनको सही नॉलेज ना होना.
  4. Understand the Energy of Money
    दोस्तों कितना ज्यादा अंतर होगा। एक उस इंसान में जो बहुत गरीब घर में पैदा हुआ. गरीबी में पला बढ़ा और दूसरा वह इंसान जो अमीर घर में पैदा हुआ और हमेशा अमीरों के बीच रहा. क्योंकि एक इंसान हमेशा पैसे की कमी देखी है, तो उसे डर होता है कि कहीं मेरा पैसा खो ना जाए. और इसी वजह से वह हर वक्त कड़ी मेहनत करके और पैसा कमाने और अपने कमाए परसों को बचाकर रखने की कोशिश करेगा। और ऐसे में वह कभी भी अमीर नहीं बन पाएगा। क्योंकि पैसा है कि एनर्जी की तरह काम करता है. हम इसे जितना दबाना चाहेंगे यह उतना ही दूर जाएगा। लेकिन वही दूसरा इंसान हमेशा अमीरों के साथ रहा उसे पैसे की एनर्जी के बारे में पता होता है. वह अपने कम पैसों को भी सही जगह इन्वेस्ट करके अपने पैसों से और ज्यादा पैसा बनाएगा। आप इस चीज को ऐसे समझिए मान लीजिए दुनिया के सबसे अमीर इंसान को उनकी पूरी संपत्ति लेकर उन्हें फिर से झिरो पे छोड़ दिया जाए तो आपको क्या लगता है वह बाकी के गरीब लोगों की तरह अपनी पूरी जिंदगी 9 टू 5 की जॉब में निकाल देंगे। नहीं, वह कुछ ही टाइम में फिर से अच्छे लेवल का बिज़नेस खड़ा कर देंगे। क्योंकि उन्हें की एनर्जी के बारे में पता है. वह पैसे को अट्रैक्ट करने की कला को अच्छे से जानते हैं. अमीर बनने के लिए पैसों की एनर्जी के बारे में पता होना सबसे जरूरी है.
  5. Change the Way You Think
    अपने सोचने का तरीका बदल लो दोस्तों पर अमीर लोग बताते हैं कि हमारी अमेरिकी सबसे बड़ी वजह है हमारी सोच है क्योंकि हमने वह सब कुछ सोचा जो बाकी लोग नहीं सोच पाए यानी पैसा बनाने का यह सबसे बड़ा रोल है कि आपको अपनी सोच के लिमिट बढ़ानी होगी आज कई अमीर लोग इसलिए अमीर नहीं है कि वह बहुत ज्यादा स्मार्ट है बल्कि वह इसलिए अमीर है कि उनके दिमाग में एक नया आईडिया सबसे पहले आया और उससे भी बड़ी चीज उन्होंने उस आईडिया पर काम किया या नहीं सही टाइम पर सही एक्शन लिया सोचे अमेजॉन कंपनी के मालिक जो उसने अलग नहीं सोचा होता तो शायद अब तक उनकी कंपनी का नामोनिशान मिट जाता लेकिन उन्होंने आने वाले टाइम में ऑनलाइन शॉपिंग के क्रेज को समझा और आज अमेजॉन जैसे एक विशाल कंपनी खड़ी कर दी और ठीक वैसे ही ओयो कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक नया $1 की कंपनी बन चुकी है इसलिए अमीर बनने के लिए कुछ अलग होती है.
  6. Stay Away from Habits of Taking Loans
    मैं खुद को दूर रखें दोस्तों मरे सोसाइटी का नियम बन चुका है अगर हमारे पड़ोसी ने एक नई कार खरीदी तो हमारे दिमाग में भी यही आएगा यार अब मुझे उससे भी महंगी कार खरीदनी है और यह नियम हर चीज में लागू होता है ज्यादातर लोग इसी दिखावे की जिंदगी को जीने के लिए बैंकों से महंगे महंगे लोन लेते हैं और फिर बाकी की पूरी जिंदगी उनको चुकाने में निकाल देते हैं वह बाहर से महंगी चीजें यूज़ करके खुद को अमीर दिखाते हैं लेकिन असल में वह बहुत बड़े कर्ज में डूबे होते हैं वह ज्यादातर 18 से 25 साल की एज में यह सबसे बड़ा करे जो होता है यार जिंदगी एक बार मिलती है शौक तो पूरे करने चाहिए और इसी सोच के साथ हम के सारे लोन पर महंगी चीजें खरीद लेते हैं और अपनी असली जिंदगी की शुरुआती कर्ज में डूब कर कर देते हैं इसलिए कभी भी यह सोचकर फालतू करते ना करे कि जिंदगी एक बार मिली है क्योंकि दोस्त एक बार मिली है लेकिन अभी भी हमारी केवल 20 साल है यानी अभी भी 60 से 70 साल के बीच आने बाकी है इसलिए अमीर बनने का रोल नंबर 6 में यह सिखाता है कि दिखावे की जिंदगी जीने से अच्छा है आप अपने पैसों को सही जगह कीजिए और एक टाइम पास है असली अमीर बन कर अपनी लाइफ को एंजॉय कीजिए.
  7. Track Your Money
    अपने पैसे को ट्रैक करते रहिए. दोस्तों यह रोज सबसे इंपोर्टेंट रूल है क्योंकि ज्यादातर लोग अमीर तो बन जाते हैं लेकिन वह ज्यादा टाइम तक अमीर बनकर नहीं रह पाते यानी वह बहुत जल्दी वापस मिडिल क्लास के लिस्ट में आ जाते हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह है वह अपने पैसे को ट्रैक नहीं करते और जब आप अपने पैसे को ट्रैक नहीं करते हो अपने पैसे का हिसाब नहीं रखते हो तो जब तक आपके पास कम पैसा होगा तब तक आप कम करते करोगे और जब आपके पास ज्यादा पैसा होगा तो आप अपने खर्चे भी पढ़ा दोगे या नहीं आपका अकाउंट बैलेंस तो बिल्कुल सेम रहेगा बस आपकी गाड़ी आपके कपड़े और आपकी जरूरत की चीजें महंगी हो जाएगी और जैसे ही एक बार आपकी इनकम रुकेगी आप फिर से अपनी उसी हालत में आ जाओगे इसलिए यदि आप एक बार अमीर बनने के बाद हमेशा अमीर बने रहना चाहते हैं तो आज आप किसी भी पोजीशन पर हो आज से ही अपने पैसे को ट्रैक करने की आदत बना लीजिए तो उम्मीद करता हूं आज क्यूट आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर वीडियो पसंद आए तो लाइक कर देना।

ये भी पढ़े

Trending Posts