freelancing se paise kaise kamaye ये जानने से हमें ये समझना है की Freelancing kya hai? Freelancing ke fayade kya hai? फ्रीलांसिंग क्यों करनी चाहिए? फ्रीलांसिंग कोण कर सकता है? ये सब हम आगे देखेंगे। उसके पहले समझ लेते है की फ्रीलांसिंग क्या हैं?
Freelancing kya hota hai? | फ्रीलांसिंग क्या होता है
Freelancing क्या हैं ये एक Example लेके समझते हैं. मान लीजिए एक Developer है जिसे बहुत अच्छा वेबसाइट बनवाना आता है और एक Client है जिसे वेबसाइट बनवानी हैं लेकिन उसे वेबसाइट बनवाने का कोई Knowledge नहीं हैं. तो Developer Client को वेबसाइट बनवाके दे तो Client की वेबसाइट भी बन जाएगी और Developer को वेबसाइट बनवाने के बदले पैसे भी मिल जाएंगे. इस तरह Developer का बेनिफिट हुआ. उसे उसके Talent के बदले पैसे मिल गए. अपना Talent दूसरों के जरुरत के लिए इस्तेमाल करने पर पैसे कमाने के तरीके को Freelancing कहते हैं. Freelancing बहुत तरह की हो सकती है. जैसे कि डिज़िनिंग, कंटेंट राइटिंग, SEO, डेवलपमेंट, वीडियो मेकिंग और बहुत सारे.
फ्रीलांसिंग एक प्रकार का काम है जहाँ व्यक्ति स्वतंत्रता से काम करता है और समय के हिसाब से अपने आप को उपलब्ध कराता है। इसमें लोग अपने खुद के नियम और शर्तों पर काम करते हैं, जैसे कि काम का प्रकार, कीमत, और समय। फ्रीलांसर किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपने कौशल का उपयोग करता है, जैसे कि लेखन, वेब डेवलपमेंट, डिजाइन, मार्केटिंग, और अन्य। इसका प्रमुख फायदा यह है कि आप अपने मर्जी से काम कर सकते हो. अपने मर्जी कि जिंदगी जी रहे हो.
Best Freelance Websites Konsi Hai?
Top Freelancing Sites कोनसी है वो तो हम देखेंगे ही, लेकिन उसके पहले हमें ये जानना है की ये Top Freelancing Sites, Freelancing Platforms क्या होते हैं. फ्रीलांसिंग वेबसाइटें ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं जो फ्रीलांसरों को क्लाइंट से जुड़ने और काम खोजने में मदद करते हैं। इन वेबसाइटों पर, फ्रीलांसर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं, अपनी कौशल और अनुभव का प्रदर्शन कर सकते हैं, और अपनी service की कीमत खुद तय कर सकते हैं। क्लाइंट इन वेबसाइटों पर विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए फ्रीलांसरों की खोज कर सकते हैं, जैसे कि लेखन (Writing), अनुवाद (Translation), वेब डिज़ाइन, ग्राफिक डिज़ाइन, और बहुत कुछ।
Freelancing Websites ke Kya Fayade Hai?
- फ्रीलांसरों को घर बैठे ही काम खोजने की सुविधा मिलती है।
- फ्रीलांसर अपनी स्किल और एक्सपेरिएंस (अनुभव) के आधार पर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- फ्रीलांसर अपने समय और स्थान के अनुसार काम कर सकते हैं। फ्रीलांसर जब चाहे तब, जहा चाहे वहा काम कर सकते है.
- फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर क्लाइंट की पूरी जानकारी दी होती है, फ्रीलांसर्स के बारे में भी बताया होता है, उसका एक्सपेरिएंस, कितने प्रोजेक्ट्स कम्पलीट किये, कितने बाकी है, अपनी सर्विस कितने रुपये में दे रहा ऐसी सब जानकारी दी होती है.
निचे कुछ Top Freelancing Websites की लिस्ट दी हुई हैं.
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
- PeoplePerHour
- Guru
Fiverr se Paise Kaise Kamaye?
Fiverr ek ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहा आप अपने किसी भी क्षेत्र में अपने स्किल बेच सकते हो. यहाँ पर कही तरह के काम जैसे ग्राफ़िक्स डिझाइन, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, प्रोग्रामिंग, विडिओ एडीटिंग और बहुत कुछ किया जाता है. FIverr से पैसे कमाने के लिए कुछ स्टेप्स आपकी मदद कर सकते है.
- अकाउंट बनाए: सबसे पहले Fiverr पर अपना अकाउंट बनाए। इसके लिए Fiverr के वेबसाइट पर जाए और ‘Sign Up’ पर क्लिक करे. अपनी ईमेल आयडी और पासवर्ड डालकर अकाउंट बनाए।
- प्रोफ़ाइल बनाए: अपने Fiverr अकाउंट पर अपना डिटेल्ड और प्रोफेशनल प्रोफ़ाइल बनाए। उसमे अपना स्किल, वर्क के सैम्पल्स, अपने चार्जेस और अपने क्लाइंट के reviews डालकर अपनी अट्रैक्टिव प्रोफाइल बनाए।
- Gig बनाए: अपने प्रोफ़ाइल में अपने सर्विस का ‘Gig’ बनाए। हर Gig में आपको अपनी सर्विस के बारे में पुरे जानकारी होती है, जैसे की आप किस तरह का काम करते है, आपका काम कैसे होता है.चार्जेस क्या है, कितने समय में डिलीवर होगा,और पहले जो काम किया है उसके कुछ सैम्पल्स भी दे.
- अच्छी क्वालिटी की सेवा प्रदान करें: अपने ग्राहकों को अच्छी क्वॉलिटी वाली सर्विस दे। अच्छा कम्युनिकेशन और समय पर अपना वर्क डिलीवर करें आपके क्लाइंट आपसे खुश रहेंगे और आपको अच्छी रेटिंग देंगे। जितनी अच्छी आप क्वॉलिटी दोगे उतने ज्यादा आपको काम मिलता जाएगा।
- Reviews और Ratings को ध्यान में रखें: हर एक प्रोजेक्ट के बाद अपने क्लाइंट्स से फीडबैक मांगें। अगर वो खुश हैं तो उन्हें 5-स्टार रेटिंग और अच्छा रिव्यू मांग लें। ये आपके भविष्य के ग्राहकों को भी ये दिखाएगा कि आप अच्छी क्वॉलिटी की सर्विस देते हैं।
Successful Freelancer Kaise Bane?
सबसे पहले मैं आपको जो पूरा प्रोसेस है वह मैं आपको स्टेप बाय स्टेप समझाने की कोशिश करूंगा ताकि आप प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप समझ के सफल फ्रीलांसर बन सके. निचे कुछ स्टेप्स बताए गए है उस स्टेप्स को फॉलो करे.
- स्किल्स: आपको सफल फ्रीलांसर बनना है तो सबसे इम्पोर्टेन्ट है आपका स्किल्स। स्किल मतलब आपको किस फील्ड का नॉलेज है. जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, डेवलपमेंट,कंटेंट राइटर,ग्राफ़िक्स डेझाईनर ऐसे स्किल बढाकर आप आपके स्किल्स का इस्तेमाल करके क्लाइंट को सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो.
आपके पास जितने ज्यादा स्किल्स होंगे उतनी ज्यादा सर्विस आप प्रोवाइड कर सकते हो और उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी। - खुद की प्लेटफार्म बनाए: ऐसे प्लेटफॉर्म्स बनाए जो आपके लिए प्रोजेक्ट्स लेके आए. जो क्लाइंट्स को मेरे और आकर्षित करते है. ऐसे प्लेटफॉर्म्स पर आपको बहोत सारे प्रोजेक्ट्स बन जाएंगे।
Website: आप अपनी वेबसाइट बनाइए। उस वेबसाइट के अंदर आपका जो नॉलेज स्किल्स है वो आप लोगों को बताइए कि मैं इस प्रकार का काम करता हूं. वो वेबसाइट आपको सफल बनाने में आपकी हेल्प करेगी।
YouTube: YouTube पर आपने जो भी काम किए है उसके बारे में विडिओ डाले। जब क्लाइंट्स आपके वर्क्स देखेंगे तो YouTube से भी क्लाइंट आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे।
Instagram and Facebook: Instagram and Facebook पर आप आपके काम की मार्केटिंग कर सकते हो. Instagram पर Reels बनाकर और Facebook पर काम के Images डालकर क्लाइंट को attract कर सकते हो. - अपना पोर्टफोलिओ बनाए: पोर्टफोलिओ मतलब आजतक आपने आपके पास होनेवाले स्किल्स से जो भी काम किया है उस काम की लिस्ट बनाना या वो काम की वेबसाइट बनाकर दूसरों को दिखाना। आपने आजतक जो भी काम किया है उन प्रोजेक्ट्स का फोटो निकालकर आपको अपने वेबसाइट पर दिखाना है. ताकि क्लाइंट्स को समझ आए की आप किस तरह का काम करते हो. कुछ बोलने से अच्छा है की आपने जो काम किया है वो क्लाइंट्स को दिखाए। इससे क्लाइंट्स जल्दी इम्प्रेस हो जाते हैं. इससे आपको जल्दी काम मिल जाएगा।
- नेटवर्क बनाए: अगर आपको बहुत सारे प्रोजेक्ट चाहिए रियल में फ्रीलांसिंग के अंदर तो आपको नेटवर्क भी बनाना पड़ेगा। नेटवर्क का मीनिंग यहां पे यह मत समझना कि आपको अपने मोबाइल फोन के अंदर सिम कार्ड डालना है और उसका नेटवर्क ढूंढना है. इधर-उधर और आपको पता लगाना कि हां यहां पर नेटवर्क आ गया अब मेरे को प्रोजेक्ट मिल जाएंगे वो वाला नेटवर्क की बात नहीं कर रहा यहां पर मैं बात कर रहा हूं दोस्तों नेटवर्क की जिसमें आपको क्या करना है आपको लोगों से नेटवर्क बनाना है. जैसे मान लो आप एक अकेले सिंगल पर्सन हो तो आपको क्या करना आपके आसपास में जो सिटी है ना उस
जो आपका प्रोफेशन है जो आपके पास स्किल्स है जिस लेवल के आप वर्क कर रहे हो, उसी प्रकार के नेटवर्क यानी कि उसी प्रकार के लोगों के साथ आपको जुड़ना है. आपका नेटवर्क जितना बड़ा होगा उतने ज्यादा आपको काम मिलता जाएगा। सिटी के अंदर आप क्या करोगे जो आईटी कंपनीज होती है ना, सारी आईटी कंपनीज उन आईटी कंपनी से आप नेटवर्क बनाओगे। जो आपकी स्किल्स है वो आप उनके साथ शेयर करोगे उसी प्रकार से अगर आप ट्यूबर है तो आप बाकी जो यूट्यूब है ना उनके साथ नेटवर्क बनाओगे। वो भी आपकी हेल्प करेंगे प्रोजेक्ट लाने में. इसी प्रकार से अगर आप सोशल मीडिया मार्केटर है तो जो भी सोशल मीडिया वाले हैं ना उनके साथ आप जो है नेटवर्क बनाओगे। वो भी आपकी हेल्प करेंगे आपको प्रोजेक्ट दिलाने में. तो नेटवर्क का मीनिंग आप समझ पा रहे हो कि मैं किस नेटवर्क की बात कर रहा हूं. - स्टार्ट प्रमोशन: प्रमोशन करना मतलब अपनी वेबसाइट, आपका काम लोगों तक पहुँचाना। फेसबुक या गुगल से आप Ads लगाकर अपनी वेबसाइट और अपने वर्क स्किल्स का प्रमोशन कर सकते हो. Ads के द्वारा आप जितने लोगों तक पहोंचोगे उतने लोगों आपको क्लाइंट्स के ईमेल एड्रेस और कॉन्टैक्ट नंबर कलेक्ट करने है. जब आपके पास बहोत सारे क्लाइंट्स के ईमेल एड्रेस और कॉन्टैक्ट नंबर कलेक्ट हो जाएंगे तब आपको हर एक क्लाइंट्स से ईमेल भेजकर या कॉल करके अपने स्किल्स, जो सर्विस आप देते हो उस सर्विस के बारे में बताना है और उनसे प्रोजेक्ट्स की डिमांड करनी है. इस तरह आपको बहोत सारे प्रोजेक्ट्स मिलेंगे।
Freelancing se Kitne Paise Kama Sakate Hai? |
फ्रीलांसिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का कोई लिमिट नहीं है. आप चाहे उतना पैसा कमा सकते हो. सिर्फ शुरुवात में आपको कम पैसे मिलेंगे। शुरुवात में आपको फ्रीलांसिंग का अनुभव नहीं होता इसलिए थोड़े कम पैसे मिलेंगे। लेकिंग आप जैसे जैसे प्रोजेक्ट करते जाओगे आपका पोर्टफोलिओ स्ट्रॉन्ग होता जाएगा। और जितना ज्यादा पोर्टफोलिओ स्ट्रॉन्ग होगा उतने ज्यादा प्रोजेक्ट आपको मिलेंगे, और उतनी ज्यादा आपकी इनकम होगी।
हर एक फ्रीलांसर के वर्क करने की कॉस्ट अलग अलग होती है. कोई फ्रीलांसर्स hourly वर्क करते है तो कुछ फ्रीलांसर्स डायरेक्ट प्रोजेक्ट की कॉस्ट लेते है. हम ऐसा समजते है किसी वेब डेवलपर डायरेक्ट प्रोजेक्ट लेता है. और प्रोजेक्ट की कॉस्ट है 2 लाख पर प्रोजेक्ट। अगर उसी डेवलपर ने 25 प्रोजेक्ट्स कम्पलीट किए तो वो डेवलपर 50 लाख रुपए कमा रहा है. और वो भी घर बैठे जब चाहे तब काम करके जहा चाहे वहा काम करके। ये पॉवर है फ्रीलांसिंग की. जो भी फ्रीलांसर्स फ्रीलांसिंग कर रहे है आज लाखो करोडो रुपए कमा रहे है.
FAQ – Freelancing se Paise Kaise Kamaye
मुझे फ्रीलांसिंग कब शुरू करनी चाहिए?
जिस स्किल में आप फ्रीलांसिंग सर्विस देना चाहते हो उस स्किल में आप परफेक्ट होने चाहिए। अगर आप परफेक्ट हो तो आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हो.
जॉब के साथ फ्रीलांसिंग कर सकते है क्या?
हा, जरूर। जॉब के साथ फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते हो. जॉब के बाद जो भी टाइम मिलेगा उस टाइम में आप फ्रीलांसिंग कर सकते हो.
फ्रीलांसिंग के लिए जॉब छोड़नी चाहिए क्या?
ये सब आप खुद पर निर्भर है. जॉब छोड़ने से पहले आपको ये देखना चाहिए की आपके पास प्रोजेक्ट्स कितने है. अगर ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं है और जॉब छोड़ने के बाद अगर आपके पास प्रोजेक्ट्स ना हो तो आप सर्वाइव कर सकते हो क्या। इन सभी बातों के बारे में सोचकर ही आपको जॉब छोड़ने के बारे सोचना होगा।
फ्रीलांसर कौन बन सकता है?
फ्रीलांसर कोई भी बन सकता है. जिसे भी अपने स्किल का उपयोग करके सर्विस देकर पैसे कमाना है वो फ्रीलांसर बन हैं.
One thought on “Ghar Baithe Guaranteed 2024 me Freelancing se Paise Kaise Kamaye”
Comments are closed.