आज के टाइम में बहुत सारे लोग फ्रीलांसिंग को पसंद कर रहे हैं. क्योंकि इसमें आपको मिलती है फ्लेक्सिबिलिटी, स्कोप ऑफ़ लर्निंग न्यू थिंग्स के साथ-साथ मनी भी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल आता है कि High Paying Freelance Skills कोनसे है? अगर आप एक फ्रीलांसर बनना चाहते हैं तो कौन से स्किल्स आपको आने चाहिए. या कोनसा स्किल्स सिखकर आप फ्रीलांसर बनकर अपना करिअर शुरू कर सकते हैं और बहोत सारा पैसा कमा सकते हैं.तो आज हम बात करेंगे २०२३ में वो कोनसे स्किल्स है जिन्हे सिखकर आप फ्रीलांसर का कॅरिअर शुरू कर सकते है.
List of High Paying Freelance Skills
- वेब डेव्हलपमेंट Web Development
जब हम बात करते हैं वेब डेवलपमेंट की तो आप हो सकता है आप एक फुल स्टैक वेब डेवलपर हो, फ्रंट एंड, बैक एंड डेवलपर हो. अगर आप वेबसाइट डेवलपर कर सकते हो. तो आप जैसे डेवलपर कि आज के दिनों में बहुत डिमांड है. कोरोना के बाद हर कोई अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है. उसके लिए हर कोई अपनी खुद की एक वेबसाइट बनवाना चाहता है. आजकल बहुत कंपनियां जिनको अपना वेबसाइट बनवाना है ओ कंपनिया एक डेवलपर को कुछ अमाउंट देकर अपनी वेबसाइट बनवा लेते हैं. जो लोग अपना स्टार्टअप शुरू करते हैं उनके लिए एक वेबसाइट की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. स्टार्टअप कंपनी एक खुद का अपना डेवलपर नहीं रख सकते या उसको कंटिन्यू डेवलपमेंट के लिए नहीं रख सकते। इसलिए स्टार्टअप एक फ्रीलांसर को अपना वेबसाइट बनाने के लिए दे देते हैं. फ्रीलांसर बहोत सारे कंपनियों को कॉन्टैक्ट करके वेबसाइट बनाकर दे सकते है.ऐसे ही एक वेब डेवलपर का स्किल सीखकर आप बहोत पैसा कमा सकते हो. वेब डेवलपर बनने के लिए आपको Coding सिखना होगा। quizlancer.com वेबसाइट से आप कोडिंग सिख सकते हो,जहापर आपको interview crack करने के लिए question bank भी दी गई है. - वर्डप्रेस या शॉपीफ़ाय WordPress and Shopify
यह दोनों ही प्लेटफार्म एक तरह से सीएमएस हैं. जिन पर आप बिना कोडिंग का यूज किए या फिर बिना कोई टेक्निकल लैंग्वेज सीखे आप वेबसाइट बना सकते हो. तो अगर आप एक वेबसाइट डेवलपर बनना चाहते हो और अगर आप कोडिंग नहीं सीखना चाहते या कोई लैंग्वेज नहीं सीखना चाहते तो वर्डप्रेस या शोपिफाई आपके लिए अमेजिंग ऑप्शन है.
बहोत सारे लोग वर्डप्रेस पर या सॉफ्टवेयर पर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो अगर आपको इन प्लेटफार्म की नॉलेज होती है या फिर आप इन प्लेटफार्म को यूज करना सीख जाते हैं वेबसाइट बनाना सीख जाते हैं तो काफी सारे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर आपको बहुत ही अच्छे क्लाइंट्स मिल जायेंगे. - सबटायटल राइटिंग Subtitle Writing
यूट्यूब बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है. और जैसे-जैसे यूट्यूब बढ़ रहा है तो कांटेक्ट क्रिएटर्स भी बढ़ रहे हैं. और कंटेंट क्रिएटर्स चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लैंग्वेज वाले लोगों तक उनकी जो है वीडियो पहुंचे मतलब ज्यादा ऑडियंस उन्हें मिले. तो इसके लिए वह चाहते हैं कि उनकी जो वीडियो है उनमें सबटाइटल का भी ऑप्शन हो. तो ज्यादा से ज्यादा लोग जो हैं उनकी वीडियो को देखें। अगर एक पर्सन कंटेंट क्रिएटर है तो वह वीडियो बना रहा है, एडिट भी कर रहा हैं. तो वो लोग जो यह सब टाइटल राइटिंग वाली चीज है वो फ्रीलांसर्स को देते हैं. और इसको सीखना बहुत ही ज्यादा आसान है. इसके लिए आपको यूट्यूब की नॉलेज होनी चाहिए। उसी के साथ साथ आपको ट्रांसलेशन आपके जो स्किल्स वह आपके अच्छे होने चाहिए। ऑनलाइन आपको काफी सारे कोर्सेस मिल जाएंगे। जिससे आप सब टाइटल्स लिखना सीख सकते हैं.
अगर आपने ये स्किल सीख लिया तो आपके पास बहुत सारे क्लाइंट होंगे। अगर आपके कोई फेवरेट कंटेंट क्रिएटर हैं और आप देख रहे हो कि उनके चैनल पर उनकी जो वीडियो है उन पर सबटाइटल्स नहीं आ रहे हैं. तो आप उनसे डायरेक्ट भी कॉन्टैक्ट कर सकते हो.इसके लिए यूट्यूब चैनल पर अबाउट्स सेक्शन में आप जाओगे तो उनका ईमेल आईडी आपको वहां पर मिल जाएगा। आप उनसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हो कि मैं आपका जो है सब टाइटल लिखना चाहता हूं और आप कुछ पैसे दे सकते हो. ऐसे करते करते अगर आपके पास 10 15 क्लाइंट हो जाते हैं तो हर एक वीडियो के लिए उनके सबटाइटल लिखोगे। तो आप काफी अच्छा जो है इस चीज से बहोत पैसा कमा सकते हो. - कंटेंट राईटर Content Writer
भले ही आप एक वेबसाइट डेवलपर है, या फिर सोशिअल मीडिया मार्केटर है या फिर से कोई सोशल मीडिया मैनेजर है. इन सभी को ही कंटेंट लिखवाने की जरूरत पड़ती है. और जो बड़ी-बड़ी एजेंसीज होती हैं या फिर कोई बड़ी फर्म होती है जो डेडीकेटेड कंटेंट राइटर हायर नहीं कर सकते। तो ऐसे में वह फ्रीलांसींग की और ही इनकी तरफ ही जाते हैं. तो अगर आपको कांटेक्ट राइटिंग स्किल अगर आपको आता है तो आप काफी अच्छा आज के टाइम में पैसा कमा सकते हो. - फोटो एंड विडिओ एडिटिंग Photo and Video Editing
ये दो ऐसे स्किल्स हैं जो की बहुत सारी इंडस्ट्रीज में काम आते हैं. चाहे मैं मार्केटिंग इंडस्ट्री की बात करूं चाहैं में फिल्म इंडस्ट्री की बात करूं या फिर मैं बात करूं इनफ्लुएंस कि. सभी को फोटो या वीडियो एडिटिंग की जरूरत पड़ती है. अगर आपका काम बेस्ट है तभी आपको बहुत अच्छे क्लाइंट मिलेंगे। आजकल इंस्टाग्राम जैसे ऍप के लिए अच्छे अच्छे फोटोज की जरुरत होती है.यूट्यूब पर रील्स बनाकर भी आप बहोत पैसा कमा सकते है. - फोटो एंड विडिओ ग्राफर Photo and Video Grapher
अभी एक ऐसी इंडस्ट्री है जो में सिर्फ और सिर्फ इंडिया में बात करूं तो करीब करीब 100000 करोड से भी बड़ी यह जो है इंडस्ट्री है. टाइम वेडिंग की बात करूं,चाहे मै बिज़नेस की बात करू. चाहे मैं फिल्म्स की बात करूं। सभी के लिए फोटोग्राफी वीडियोग्राफी सिनेमैटोग्राफी की जरूरत है.आज के टाइम में ये स्किल्स सीखकर आप काफी अच्छे क्लाइंट जो है कैप्चर कर सकते हैं इंडिया से भी और इंडिया के बाहर से भी. - मोबाइल ऍप डेवलपमेंट Mobile App Development
चाहे मैं एंड्राइड की बात करूं, चाहे मैं बात करूं फ्लटर की या फिर मैं IOS डेवलपर की.कोई भी मोबाइल एप डेवलपमेंट स्किल्स आप सिख लेते हो. तो यह एक ऐसा स्किल है जो रातों-रात सीख कर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि आज अगर मैं इंडिया की बात करूं तो एक बिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर्स हैं. तो मोबाइल ऐप्स की डिमांड है वह बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है. आज कोई छोटा सा भी स्टार्टअप है या कोई और छोटासा बिजनेस भी है वह भी चाहता है कि उसकी मोबाइल ऍप बनी हो. हरकोई फुल टाइम डेवेलपर हायर नहीं करता।फ्रीलांसर से अपना ऍप बनवा लेते हैं.
आप छोटे छोटे बिज़नेस वाले लोगों से बात करके उनके लिए एप्स बनवा सकते हो.या ये स्किल्स सिखने के बाद आप खुप का ऍप बनवाकर बहोत सारा पैसा कमा सकते हो.
आप खुद का सॉफ्टवेयर सर्विस के लिए बना सकते हो.जैसे की फेसबुक,इंस्टाग्राम जैसा ऍप बनाकर लोगों को फ्री में इस्तेमाल करने को दे सकते हो और उसपर ऍड्स दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. - डिजिटल मार्केटिंग Digital Marketing
डिजिटल मार्केटिंग में चाहे आप SEO एक्सपर्ट हैं,SMO एक्सपर्ट हैं,SOCIAL MEDIA एक्सपर्ट हैं, PAID ADS एक्सपर्ट है. डिजिटल मार्केटिंग की हर एक स्ट्रीम बहोत ज्यादा जरुरत है. ये स्ट्रीम बहोत ज्यादा डिमांडिंग है. भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट की बहोत ज्यादा डिमांड रहनेवाली हैं.
डिजिटल मार्केटिंग के हर दिन नए नए टेक्निक आ रहे है. तो आपको हरदिन नए टेक्निक सिखने होंगे।क्लाइंट को अच्छा रिजल्ट देने के लिए आपको डिजिटल मर्केटिंग के फील्ड्स में अपडेट रहना होगा। आप जितना अच्छा रिजल्ट क्लाइंट को दे सकते हो उतना ज्यादा पैसा आप क्लाइंट से मांग सकते हो.
Ghar Baithe Guaranteed 2024 me Freelancing se Paise Kaise Kamaye
Which Freelance Job Pays More? (High Paying Freelance Skills)
Copywriting, graphic design, website development, architecture, interior design, translation और बहोत सारे जॉब्स से आप पैसे कमवा सकते हैं.
क्या 2024 में फ्रीलांसिंग करके करोड़पति बनना संभव है?
हा भी और ना भी. ऐसा क्यो ये पढे.
यहा से आपको पुरी जाणकारी मिल जाएगी.
फॉलो करे हमारे फेसबुक पेज को. (High Paying Freelance Skills)
Helpingcage पेज को लाईक करे ताकी आपको हमने उपडेट की हुई जाणकारी सबसे पहले मिले, और आप उस जाणकारी का बहुत फायदा उठा सके.