High Power Motivational Thoughts for Success in Life

जिद्दी बन और इतिहास रच | High Power Motivational Thoughts for Success in Life

जब बुरा टाइम आता है ना पहला ऑप्शन होता है कि उदास हो जो रोते रहो, जो की बहुत सारे लोग करते हैं. दूसरा ऑप्शन है की जीना सीख लो. यह भी करते काफी लोग करने वाले। और तीसरा ऑप्शन है कि जीने के साथ-साथ एक लक्ष्य भी सेट कर लो. थोड़ी तकलीफ होगी, लेकिन उसके बाद जिंदगी बड़ी मजेदार होगी क्योंकि तकलीफों में जब इंसान कुछ बड़ा सोचता है ना, और उसके लिए मेहनत करता है तो फिर वह इतिहास रच के ही मांनता है. यह काफी कम लोग करते हैं आज हम इसी टॉपिक पर बात करें इस धरती पर हर चीज हमें कुछ ना कुछ नया सिखाती है. बाज, बाज जब बहुत उचाई पे उड़ रहा होता है ना, तब उसकी नजर अपने शिकारी पे होता है.

जो बहुत ऊंचाई से ही अपने शिकार को तय कर लेता है, की मुझे इसका शिकार करना है. बहुत तेज नजर होती है उसकी. फिर ओ समुंदर में डुबकी लगाकर अपने पंजे में शिकार को कैद कर लेता हैं. ठीक वैसे ही इतिहास रचने के लिए अपने दर्द से हटकर अपने गोल्स पर टिकाना होगा. आपको बदलना होगा अपनी मुसीबत से अपने दर्दों से हटा करके किधर करना है अपनी गोल्स की तरफ. आपने कितने बार सुना होगा की उतने ही पैर पसारिये जितनी बड़ी चादर हो. यही सीखते आए हैं ना हम लोग आज तक. अरे यार उस बंधे को पकड़ के लाओ जिसने इतनी छोटी चादर बना दी. और फिर चादर को बड़ा बनवाओ। फिर अपने पैरों को आराम से लम्बा करके सोओ. अगर इतिहास रचना है तो पैरों को फोल्ड मत करो, अपनी चादर की साइज बढ़वाओ।

जीतनी चाहे उतनी चादर बनवाने की औकात होनी चाहिए। कहनेका का मतलब है कि डू नॉट लिमिट योरसेल्फ। आप लिमिटेड इंसान नहीं हो. आप अपने आप को लिमिटेड क्यों समझते हो, क्योंकि आपको ऐसा समझाया गया है, आपको ऐसा समझना है. जितनी हैसियत है उतने ही सपने देखना चाहिए ऐसा आपको समझाया गया है. और किन लोगों ने सिखाया, किन लोगों ने समझाया है, जो खुद अपने आप को लिमिटेड मानके जिंदगी जी रहे हैं.

अगर एक शेर को बचपन से ही खिचड़ी खिलाओगे ना. तो वह फिर कभी शिकार करना सिख नहीं पाएगा। शिकार करना आता तो भी वह भूल ही जाएगा वह एक शेर है.
लेकिन आप उसको यह बोलोगे बचपन से ही की तू एक शेर है. तुझे एक दिन इस जंगल पर राज करना है, तुझे जंगल का राजा बनना हैं क्यों की तू शेर है, शेर का बेटा है. तो सबसे बेहतरीन शिकार करेगा। तभी वह असली रूप दिखाएगा। इतिहास रचने के लिए आपको अपने आप से दो सवाल पूछने चाहिए। पहला ए कि आप जी क्यों रहे हो. किसके लिए जी रहे हो? क्या करने के लिए जी रहे हो? क्या आपकी लाइफ में कोई मकसद है?
आप किस मकसद के लिए जी रहे हो.क्या उस मकसद के बिना भी आप जी सकते हो. अगर दोनों सवाल का जवाब हां आता है ना तो इसका मतलब है की आपके दिल में ओ चिंगारी है. अगर किसी दिन एक बड़ी आग का रूप धारण कर लेती है ना आप इतिहास रच दोगे। आपको कोई रोक नहीं पाएगा। भाई उसे चिंगारी को आग में बदलने का वह जो सफर है ना वह बहुत ही रोमांटिक है, बहुत ही एडवेंचरस है. इसमें हर एक इंसान की भूमिका है, जो इंसान आज तुमपर कीचड़ उठा रहा है. हर उस इंसान की भूमिका है, जो आपको गिराने की कोशिश कर रहा है.
जितने भी खूबसूरत आप है ना, उतनी ही खूबसूरत आपकी जिंदगी है, और उतनी ही खूबसूरत आपकी मंजिले है. और उतना ही खूबसूरत आपका मुश्किलों से लड़ना है. ओर ओ मोमेंट सबसे ज्यादा खूबसूरत होगी। जब उस लाइफ में आपकी लाइफ होगी, आप होंगे और आपके पास अपनी जिंदगी की ओ मंजिले होगी जिसको आप जिना चाहते थे. आपको अपने मंजिल के पास देखना है. मंजिल के ऊपर देखना है. जहा पर आप हमेशा रहना चाहते है.
जिंदगी समय के साल में बहोत छोटी है. लेकिन फिर भी जिंदगी की इस छोटीसी जिंदगी ऐसी कहानी लिख सकते हो जो बहोत दिनों तक चल सकती है. तुम्हारा शरीर हर बार तुम्हे आराम करने की सोचेगा लेकिन अगर मन में कुछ करने का ठान लिया तो आप खुद को सोने नहीं डोज.
इतिहास रचाने के लिए सबसे जरुरी होता है इंसान का स्ट्रगल, इंसान की मेहनत. उससे भी ज्यादा जरुरी होता है अपने बुरे दिनों को याद सखना। ये ओ आयना है,ओ दर्पण है जो अपनी जमीनी हकीकतों से जोड़ के सखता है.
आपकी वास्तविकता को दिखता है की आप कहाँ से चलके आए थे. और उस टाइम पर आपका मकसद क्या था. आपको इतिहास रचने की और लेके जाता है दर्पण, की चल तुझे तेरी मंजिल तक पहुंचना है. तेरी जिंदगी ये नहीं है जो तू आज जी रहा है, बल्कि तेरी जिंदगी वो है जो तू जीना चाहता है. इतिहास एक दिन में नहीं बनता, लेकिन अगर ठान लो ना, तो एक दिन जरूर बन जाता है.
तय करना बहोत जरुरी है की मुझे करना है. मुझे चैलेंज लेना है. मुझे बहोत सारी चीजे सीखनी पड़ेगी इतिहास रचने के लिए. जिस फील्ड में इतिहास रचना चाहते हो ना, उस फील्ड की बारीकियों को और खुद की कमियों को समझना पड़ेगा,दुनिया की नेगेटिविटी को अपने ऊपर हावी होने देने से बचना होगा.
हर ठोकर के साथ खुद को संभलना होगा. हर हार के साथ कुछ सीखना होगा. गिर जाऊंगा तो फिर से उठकर खड़ा होना होगा, और दौड़ना होगा अपनी मंजिल की तरफ. हर छोटी से छोटी जीत के साथ, अपने आत्मविश्वास को बुलंद बनाना होगा। लम्बे समय तर रहने वाली सफलता चाहिए ना, तो लम्बे वक्त तक मेहनत करनी होगी. जितना दर्द ज्यादा होगा, सफलता भी उतनी बेहेतर होगी. तुम सोचते होते होंगे दुनिया की बातों को,अरे दुनिया इतनी जालिम हैं, की वो तेरे बुरे हालातों में भी ना, तेरा मजाक बनाने से भी नहीं चुकेगी.
खुद को बाज की तरह ताकतवर बना. आसमान का राजा बन की तेरी तरफ कोई ऑंख उठाने की हिम्मत ना करे. पहले तुझे ऊँची उड़ान भरना सीखना पड़ेगा ना. बहुत सेहे लिए तूने दुनिया के सितम. कबतक सहोगे। आज ऐसे कही लोग होंगे, जिनकी आँखों में तुम चुभ रहे होंगे. दुनिया ने भी कुछ कम ताने नहीं दिए. तुम्हे सबने अपने हिसाब से इस्तेमाल किया होगा.

Motivational Quotes in Hindi

किसी ने अच्छा तो किसी ने बुरा कहा हमें
जिसे जीतनी जरुरत थी उतनाही पहेचाना हमें

सबने तुम्हारे अच्छा होने का फायदा उठाया होगा. और जब तुम्हारी बारी आयी ना तो सब भाग गए होंगे. तू दुनिया से कबतक धोका खाता रहेगा गए यार. पहली बार धोका खाना गलती हो सकती है लेकिन। दूसरी बार धोका खाना बेवकुबी है. दुनिया तुझपर यकीन करे या ना करे. लेकिन तू खुद पर यकीन जरूर कर. और तेरे खुद ने बनाए हुए नियमों के साथ जिना सिख. अपनी स्वाभिमान के लिए लढ. किसकी है ये जिंदगी तुम्हारी ही है ना. सफलता को हासिल करना तुम्हारा हक़ है. ये तेरी जिम्मेदारी है की तू अपना हक़ और जिम्मेदारी दोनों को अपने हाथ में थमे रख. तुझे अपने पैरों के जंजीरों को तोड़कर खुद में एक जिन्दा पतंग बनना है. तुझे अपने लिए आवाज उठाना है. अब इस सारी मुश्किलों से तेरे आजाद होने का समय आ गया है. अब तू क्यों बैठा है. कोण आएगा जो तुझे उजाडों में लेके जायेगा. कब तेरा सही समय आएगा. जिद्दी बनके इतिहास रचना है. तुझे तेरे वो अँधेरे रास्ते खुद को ही रोशन करने होंगे. तो तू कबतक चुप रहेगा. इतने दिन भलेही झुकना तेरी मजबुरी थी, अब तेरे झुकने का समय ख़त्म हो चुका है. तु एक पहाड़ है जिसको कोई कैसे झुकाएगा। तू एक समंदर है जिसको कोई कैसे सुखाएगा, तुझे क्या जरुरत है ज़माने के साथ की, तु तो खुद में एक दबंग आवाज है. तेरे हर एक आंसू को एक नई उमंग बना. जानना चाहता है तेरी औकात कितने दर्दों से लड़ने की है, जितने दर्द, जितने मुश्किलें शायद इस दुनिया में होगी भी नहीं.

Motivational Thoughts in Hindi for Success

अरे तु सागर से भी बड़ा गहरा है, फिर दुनिया से फेके गए कंकड़ से तुहे क्या फर्क पड़ता है. तू ऐसे कबतक बैठा रहेगा. चल उठ जिद पकड़, और जिद्दी बनकर इतिहास रच. तुझे उमर चाहे छोटी मिले, अपनी मेहनत से जिंदगी बड़ी बना ले तू.अपनी मंजिल को निहार ले, और खुद को निखार ले. और बन जा एक सितारा तु. जिससे की तु हमेशा के लिए जिन्दा रहे.तुने जिंदगी की बहोत परीक्षा दे दी. जिंदगी की हर एक परीक्षा में तु हारता हैं, लेकिन हर एक घाव पर मरहम लगाने का वक्त आ गया है. अब तेरे खड़े होने का समय आ गया. सर उठाकर जीने का वक्त आ गया. सबकुछ सहन करके पत्थर बनने का समय आ गया. पत्थर की तरह खुद को तलाश कर मूर्ति बनाने का समय आ गया. तेरे मुस्कुराने का समय आ गया. खुद को जोड़ने का समय आ गया. तेरे पसीना बहाने का समय आ गया. चल उठ, खड़ा हो, अब तेरे दुश्मनों को रुलाने का समय आ गया. अपना काम कर,मेहनत कर के, जिद्दी बनके, इतिहास रच. और इतिहास रचके देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में देश का नाम कर.

Trending Posts