अगर आपको वेबसाइट बनाना आता है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी अर्निंग कर सकते हैं. Google Adsense की Ads लगा कर के अर्निंग कर सकते हैं. किसी प्रोडक्ट का ऑक्शन करके डिजिटल प्रोडक्ट की डाउनलोडिंग सर्विसेस ऑफर करके और लोगों के लिए आपके क्लाइंट के लिए वेबसाइट बनाकर भी आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं. और किन किन तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं वैसे Online Paise Kamane Website Idea मै आपके साथ शेयर करने वाला हु.
और ये सारी चीजें पॉसिबल है अगर आपको आता है वर्डप्रेस। तो आज मैं आपको 15 से ज्यादा वेबसाइट के आइडिया शेयर करने वाला हूं. और उनके एग्जांपल के साथ आपको बताने वाला हूं कि किस तरीके से किस वेबसाइट को आप कैसे मोनेटाइज कर सकते हैं. और इस तरीके की वेबसाइट डिजाइन को अगर आप समझ लेते हैं तो आपके लिए क्या-क्या अर्निंग की अपॉर्चुनिटी ओपन हो जाती है.
Online Paise Kamane Website Idea List
वन बाय वन 15 टाइप्स ऑफ वेबसाइट जो आप वर्डप्रेस में क्रिएट करके या फिर क्रिएट करवा के पैसा अर्न कर सकते हैं.
1. ब्लॉग BLOG
वर्डप्रेस में एक ब्लॉग का सेटअप ब्लॉग कैसा दिखता है एग्जांपल के लिए यह मेरी साइट है हेल्पिंग केज ये एक ब्लॉग है. जहाँ पर आप टाइमली बेसिस पे अपडेटेड कंटेंट को पब्लिश करते हैं. यहां पे जो आप कंटेंट पब्लिश करते हैं जब भी यूजर आपकी वेबसाइट पे आता है चाहे वो ऑर्गेनिक तरीके से हो या फिर नॉन ऑर्गेनिक तरीके से. यहां पर आप एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू या फिर Google AdSense को दिखा करके आप अर्निंग जनरेट कर सकते हैं. और ब्लॉगिंग से बहुत ही अलग-अलग तरीके से पैसा बनाया जाता है.
2. बिजनेस वेबसाइट Business Website
बहुत सारे लोगों की रिक्वायरमेंट होती है कि वो एक बिजनेस वेबसाइट को डिजाइन करवाना चाहते हैं. एग्जांपल के लिए ahrefs कहने को तो एक मार्केटिंग टूल है जहां पर आप एसइ रिलेटेड सर्विसेस को यहां पर गेन कर सकते हैं. लेकिन यह एक बिजनेस ओरिएंटेड वेबसाइट हैं जहां पर उस पर्टिकुलर टूल और प्रोडक्ट के बारे में डिटेल समरी है. अगर आप जाते हैं इसके साइट पे तो उस टूल्स और प्रोडक्ट की परचेस कर सकते हैं उसका सब्सक्रिप्शन प्लान ले सकते हैं.
3. न्यूज़ वेबसाइट News Website
न्यूज़ रिलेटेड वेबसाइट और ये टॉपिक अननोन नहीं है राइट। एग्जांपल के लिए MBC Marathi ये एक न्यूज़ की वेबसाइट है जो भी लेटेस्ट और ट्रेंडिंग न्यूज लाती रहती है. उसको यहां पर पब्लिश किया जाता है ऐसी साइट की सबसे खास बात है कि यहां की साइट क्विकली इंडेक्स होती है. यहां पर ट्राफीक क्विकली आता है और इसको मोस्टली एडवर्टाइजमेंट के थ्रू मोनेटाइज किया जाता है. तो आपके लिए लॉट्स एंड लॉट्स ऑफ अपॉर्चुनिटी हैं.
अगर आप एक रेपुटेड न्यूज़ पब्लिशिंग हाउस की तरह एक और दो साल तक एक वेबसाइट को कंप्लीट ड्राइव करते हैं लेकिन बहुत सारे क्लाइंट्स और कस्टमर की रिक्वायरमेंट होती है कि आप उनके लिए न्यूज़ वेबसाइट डिजाइन करें। तो ये भी पॉसिबल है वर्डप्रेस में दैट इज अनदर अमेजिंग आइडिया।
4. यूटिलिटी वेबसाइट Utility Website
यूटिलिटी वेबसाइट्स होती क्या है एग्जांपल के लिए आप देख सकते हैं स्मॉल एसइओ टूल चाहे किसी को अपने पेंशन का कैलकुलेशन करना हो चाहे आपको सेविंग प्लान के लिए कैलकुलेशन करना हो चाहे किसी को एसइओ रिलेटेड कुछ एआई और नॉन एआई टूल को यूटिलाइज करके कीवर्ड का रिसर्च करना हो ग्रामेटिकल एरर्स को चेक करना हो तो ये सारे यूटिलिटी टूल्स की कैटेगरी में आते हैं इस लिस्ट में सबसे बड़ा पॉपुलर नाम है गाइज वो है स्मॉल एसइओ टूल.
और यह पर्टिकुलर साइट है जहां पर आपको ऐसे ही यूटिलिटी टूल्स मिलते हैं. इस साइट का मेजर रेवेन्यू आता है Google Advertisement या फिर कोई भी एडवर्टाइजमेंट जो इस साइट पे डिस्प्ले है क्योंकि यहां पर रिपिटेटिव ट्रैफिक आता है एक बार आपका ब्रांड नोन बन जाता है लोग यहां पर कंटीन्यू विजिट करते हैं. अगर आपको जानना है किस तरीके से एसइओ टूल की साइट डिज़ाइन की जा सकती है या फिर यूटिलिटी साइट बनाई जा सकती है उसका वीडियो आपको YouTube पे मिल जाएगा।आप भी सिंगल पेज और मल्टी पेज यूटिलिटी वेबसाइट वर्डप्रेस में डिजाइन कर सकते हैं और इससे ऐड में रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं.
5. ऑनलाइन कोर्स वेबसाइट Online Course Website
ऑनलाइन कोर्स रिलेटेड वेबसाइट जो आज के डेट में बहुत ही पॉपुलर मेथड है. अगर आपके पास स्किल है. लोगों का आप पे ट्रस्ट है अगर आपका किसी एरिया स्पेसिफिक में अच्छा खासा एक्सपर्टनेस है, आप डेफिनेटली अपनी स्किल को लोगों तक शेयर कर सकते हैं विथ अ मिनिमम सॉर्ट ऑफ अ चार्जेस. एग्जांपल के लिए udemy.com है. और इस साइट पे वो सारे कोर्सेस को लिस्ट आउट कर रखा है जिससे लोग एनरोल करते हैं एंड अल्टीमेटली यहीं के थ्रू ही ये पैसे कमाते है.
तो यहां पर कोर्सेस को कैसे डिजाइन करना है कैसे कंटेंट को डिजाइन करना है किस तरीके से साइट बनाई जाती है आप डायरेक्टली वर्डप्रेस में भी इसका कंप्लीट सेटअप कर सकते हैं या फिर थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म जैसे टीचेबल हो गया.
इस टाइप के प्लेटफॉर्म पे अपने कोर्स को रखें और अपनी वेबसाइट बनाएं जहां पर इंटीग्रेट कर सकते हैं. वर्डप्रेस के साथ में और आप अपने कोर्स को सेल आउट कर सकते हैं.
तो जी हां ऑनलाइन कोर्स या फिर मेंबरशिप टाइप की वेबसाइट भी आप वर्डप्रेस में बना सकते हैं और इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड है. ऑलमोस्ट एव्री सिंगल YouTuber जो किसी ना किसी एरिया में कंटेंट क्रिएट कर रहा है जो अपने कोर्सेस लॉन्च करना चाहता है उसे ऐसी वेबसाइट डिजाइनिंग का रिक्वायरमेंट है.
तो ऐसी वेबसाइट में आपका मोनेटाइजेशन का तरीका मोस्टली फ्रीलांसिंग रहेगा जहां पर आपको अप्रोच करना होगा लोगों के लिए वेबसाइट डिजाइनिंग के पर्पस से यहां पर ऐड रेवेन्यू से आपको पैसा नहीं मिलेगा।
6. ऑक्शन वेबसाइट Auction Website
ऑक्शन रिलेटेड वेबसाइट आपने देखा होगा अलग-अलग तरीके के ऑक्शन होते हैं जैसे godaddy.com. यहां पर लोग डोमेन खरीदने के लिए बीडिंग करते है. इस तरीके की बीडिंग की या ऑक्शन टाइप की वेबसाइट को आप डिजाइन कर सकते हैं. जी हां इसके रिक्वायरमेंट मोस्टली क्लाइंट और कस्टमर साइड से आपके पास आएगी. क्योंकि इसमें मार्केटिंग का बहुत ज्यादा बजट इंवॉल्व होता है. लेकिन ऐसा ही सिंपल एक प्लगइन आप व कॉमर्स और उस प्लगइन के कॉम्बिनेशन से वर्डप्रेस के अंदर भी ये सेटअप कर सकते हैं.
ऑक्शन वेबसाइट एक नया आईडिया है आप उस पर भी फोकस कर सकते हैं और इसके अंदर आपको जो भी ऑक्शन सक्सेसफुल होता है उसका सर्टेन परसेंटेज एज पार्ट ऑफ अ कमीशन आपको पैसा मिल सकता है. सिमिलरली बहुत सारे ब्रांड अपने पर्टिकुलर ऑक्शन को टॉप में डिस्प्ले करवाने के लिए आपको प्रमोशनल ऑफर्स के पैसे दे सकते हैं. तो यह अलग-अलग तरीके अगर आप खुद किसी ऑक्शन को रन करते हैं बट ओबवियसली फ्रीलांसिंग एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे साइट को डिजाइन करवाना चाहते हैं.
7. ऑनलाइन फॉरम वेबसाइट Online Forum Website
ऑनलाइन फॉरम वेबसाइट ये वो वेबसाइट्स है जहां पर लोग आकर के डे टू डे टॉपिक्स पर डिस्कशंस करते हैं. इसमें सबसे पॉपुलर नाम आता है कोरा और रेडिट का. इस टाइप की फॉरम साइट्स को आप डिजाइन कर सकते हैं अगर आपके पास एक्सिस्टिंग ऑडियंस है चाहे वो फेसबुक के अंदर है कहीं और है. अगर आप उनको किसी वेबसाइट पे लेके जाना चाहते हैं ताकि आपका उन पे कंट्रोल रहे आप वहां पर जाकर प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को प्रमोट कर सकते हैं.
आपकी ऑडियंस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं तो डेफिनेटली आप ऐसी फॉर्म टाइप की वेबसाइट वर्डप्रेस में आसानी से डिजाइन कर सकते हैं. सिंपल यूजिंग वन और टू प्लगिंस और एगजैक्टली तरीका है यहां पर मोनेटाइज करने का वो है एफिलिएट मार्केटिंग। आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं या फिर पर्टिकुलर ब्रांड अपने ऐड के बैनर आपके उस फॉर्म में डिस्प्ले करवाना चाहते हैं तो आप वहां से भी रेवेन्यू अर्न कर सकते हैं एंड एडवर्टाइजमेंट आई डोंट थिंक कि आपको यहां पे यूज़ करना चाहिए अदर वाइज यूजर एक्सपीरियंस एनॉय हो जाएगा तो ये है एक अनादर आइडिया।
8. मार्केट प्लेस Market Place
मार्केट प्लेस और दिस इज नॉट अननोन. मार्केट प्लेस क्या है यहां पर अगर आप जाके देखते हैं तो आपके पास अलग-अलग ब्रांड्स है. आप अलग-अलग जगह पे एफिलिएट मार्केटिंग को जॉइन करते हैं. आप आपके सारे प्रोडक्ट को एक सिंगल वेबसाइट पे लेके आ जाइए और यहां पर आपके जितने भी प्रोडक्ट है उसको एक जगह पे लिस्ट करें. उसपे एप्लीकेबल डिस्काउंट को यहां पर डिस्प्ले करें इसके साथ मिलने वाले बोनसेज को यहां पर अटैच करें.
तो इस तरीके से आप एक नॉर्मल मार्केट प्लेस बना सकते हैं. जहां पर हर तरीके के प्रोडक्ट किसी नीश और कैटेगरी स्पेसिफिक प्रोडक्ट भी लोग यहां पर आकर के परचेस कर सके तो इस टाइप की साइड अगर आप डिजाइन करते हैं तो अल्टीमेटली आपको हैवी कमीशन मिलेगा इन टर्म्स ऑफ एफिलिएट मार्केटिंग.
अनदर एग्जांपल जैसे कि थीम फॉरेस्ट यहां पर चाहे आपको वर्डप्रेस की थीम चाहिए प्लगइन चाहिए एचटीएमएल कोड चाहिए हर तरीके का प्रोडक्ट यहां पर लिस्टेड है तो ये कहलाते हैं मार्केट प्लेस. क्लिक बैंक का आपने नाम सुना होगा जेवी जू का नाम सुना होगा ये सब मार्केट प्लेसेस हैं इनके खुद के प्रोडक्ट नहीं है लेकिन ब्रांड इनके साइट पे आकर रजिस्टर करते हैं क्योंकि यह मार्केटिंग में एक्सपर्ट हैं. और यह ट्रैफिक ड्राइव करते हैं तो ऐसा ही आप भी अपना खुद का एक मार्केट प्लेस वर्डप्रेस के अंदर लॉन्च कर सकते हैं.
अगर आपको लगता है कि आपके पास लिस्ट ऑफ प्रोडक्ट है और उन प्रोडक्ट को आप एक जगह पे कॉमन प्लेस पे प्रमोट करना चाहते हैं तो मेक शुअर आप मार्केट प्लेस और एफिलिएट रिलेटेड वेबसाइट्स यहां पर डिजाइन करेंगे क्योंकि यहां पर मोटा-मोटा कमीशन आपका जो भी आएगा वो एफिलिएट मार्केटिंग से जनरेट होगा।
9. ई-कॉमर्स वेबसाइट E-Commerce Website
ई-कॉमर्स वेबसाइट जी हां आप में से बहुत सारे लोगों को पता है कि मोस्ट ऑफ द लोग वर्डप्रेस को यूज़ करते हैं अपनी खुद का ऑनलाइन स्टोर डिजाइन करने के लिए. एग्जांपल के लिए आप देख सकते हैं यहां पर एक वेबसाइट है ये वेबसाइट कर क्या आ रही है. मान लीजिए कि इन्होंने अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस में डिज़ाइन किया. इसके बाद वर्डप्रेस का प्लगइन है Woo Commerce उसको इंस्टॉल करना है.
आपको उसके अंदर प्रोडक्ट को कॉन्फ़िगर करना है. और आप ऐसी गुड लुकिंग वेबसाइट बना सकते हैं जहां पर कोई भी इंडिविजुअल यहां पर आने के बाद किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद उस प्रोडक्ट की उसको समरी दिखेगी. चेकआउट लॉग इन सारे ऑप्शंस उसको यहां पर दिखाई देंगे और वो फाइनली जा कर के इस प्रोडक्ट को परचेस कर पाएगा. तो आपका ऑनलाइन बिजनेस है या फिर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर बनाना चाहते हैं तो आप वर्डप्रेस विथ Woo Commerce को यूज़ करके उसको आसानी से बना सकते हैं.
10. ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट Drop Shipping Website
ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट जी हां ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट होती क्या है मान लीजिए कि आपका खुद का प्रोडक्ट नहीं है आपने देखा होगा कि बहुत सारे लोग Ali Express, Ali Baba से प्रोडक्ट बनवाते हैं . और अपने घर पर इन्वेंटरी बनवाते हैं राइट. या फिर वो लोग ऐसा सिस्टम और मैकेनिज्म सेटअप करते हैं कि यूजर आपकी साइड पे आ रहा है लेकिन जैसे ही वो ऑर्डर प्लेस कर रहा है वो ऑर्डर जा रहा है किसी थर्ड पार्टी कंपनी के पास में.
और वो थर्ड पार्टी कंपनी है वो प्रोडक्ट को यूजर को शिप्ट कर र है तो आपने सिर्फ वेबसाइट बनाई है और प्रोडक्ट को डिस्प्ले करवाया है. लेकिन उस ऑर्डर को मिलने के बाद मान लो आपने 100 रुपए लिए आपने आगे वाले को 40 रुपए दिए और उसने उस प्रोडक्ट को यूजर तक पहुंचा और आपका कमीशन सिर्फ बीच में इस साइट को मेंटेन करना क्या है और यही कहलाती है ड्रॉप शिपिंग.
तो ड्रॉप शिपिंग में ड्रॉप और शिपिंग कंप्लीट उस पर्टिकुलर मैन्युफैक्चरर के द्वारा किया जाता है आपका काम है उस पर्टिकुलर साइट पे और प्रोडक्ट पे सेल लाना उसके लिए आप मिडिल लेयर एप्लीकेशन डिजाइन कर सकते हैं. एग्जांपल के लिए आप देख सकते हैं यहां पर एक चेयर है अगर आप देखें तो ये चेयर लग तो रहा है कि आपको इस पर्टिकुलर ब्रांड के साथ अटैच है लेकिन हो सकता है कि ये पर्टिकुलर चेयर कहीं और से शिप हो रही है.
आपको सिर्फ यहां पे ऐड टू बास्केट और पेमेंट करना है और बैक एंड में इनका जो मैन्युफैक्चरर है वो आपको प्रोडक्ट डिलीवर करेगा और इन दोनों का बीच में कमीशन एडेड रहता है. दैट इज कॉल्ड अ ड्रॉप शिपिंग ड्रॉप शिपिंग एक बहुत बड़ा फंडा है तो आप ऐसे ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट्स बना सकते हैं.
11. कुपन वेबसाइट Coupon Website
कुपन वेबसाइट में बहोत ज्यादा कमीशन आपको तब मिलता है जब आप अलग अलग ब्रांड उसके रिलेटेड एक्टिव कूपन्स को मॉनिटर करते हैं और उसको अपने वेबसाइट पे लिस्ट करते हैं. Groupon भी एक ऐसा ही प्लेटफार्म है जहां पर आपको अलग-अलग तरीके के डील्स और डिस्काउंट मिलते हैं. अदर वाइज आपने सुना होगा कूपन मेनिया यहां पर आकर के भी आप अलग-अलग ब्रांड्स और प्रोडक्ट से रिलेटेड कूपंस को रिडीम कर सकते हैं.
या फिर एटलीस्ट उनके अवेलेबल कूपन के ऑप्शंस को आप एक साइड पे कंटीन्यूअसली देख सकते हैं. जैसे कि एग्जांपल के लिए एओस के लिए अगर कोई कूपन 15 पर्सेंट का एक ऑफ है बंदा इसको क्लिक करेगा और यहां पर उनका मोस्टली एफिलिएट लिंक ऍडेड है. अभी आप जो भी परचेस करेंगे आपको 15 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा. क्योंकि उसके साथ ऑटोमेटिक वो एफिलिएट लिंक डेड है जिसके साथ डिस्काउंटेड कोड भी है.
तो ऐसे कूपन रिलेटेड वेबसाइट आप डिजाइन कर सकते हो. और इसमें सबसे ज्यादा हैवी इनकम होता है वो है एफिलिएट मार्केटिंग से. पर इसके लिए आपको कंटीन्यूअसली मॉनिटर करना होगा अलग-अलग ब्रांड्स क्या-क्या नए-नए कूपंस लॉन्च कर रहे हैं और अगर आपने फिगरड आउट कर लिया तो उसको आप आपकी साइट के साथ इंटीग्रेट कर सकते हैं. आपने यूजर को उस साइट पे भेजा तो आपका एफिलिएट कमीशन तो कुछ इस तरीके से आप कूपन ओरिएंटेड वेबसाइट भी वर्डप्रेस में डिजाइन कर सकते हैं बिना किसी इशू के.
12. जॉब वेबसाइट Job Website
जॉब वेबसाइट और इस लिस्ट में सबसे पॉपुलर नाम आता है फ्री जॉब अलर्ट. इस साइट को पिछले मैं 10-15 साल से कंटीन्यूअसली देख रहा हूं. दुनिया भर की जहां पे भी इंडिया के अंदर स्पेसिफिकली पोस्टिंग्स आती है ये इंडियन ओरिएंटेड वेबसाइट है. तो आपको स्टेट वाइज, कंट्री वाइज, बैंकिंग जॉब, डिफेंस जॉब, टीचिंग जॉब हर तरीके की जॉब को यहां पे लिस्ट किया जाता है. एंड देन आप वहां पर जाकर के लिस्टिंग दिख सकते हैं. ऐसी साइट बनाना बहुत ही आसान है. इसको मेंटेन करना डिफिकल्ट है.
यहां पर मोटा मोटी आपका सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट होगा वो होगा एडवर्टाइजमेंट से और इसका रीजन है क्योंकि ऐसे साइट्स पे मिलियंस में ट्रैफिक आता है जैसे एग्जांपल के लिए इस साइट पे 12 मिलियन के आसपास ट्रैफिक आ रहा है एव्री सिंगल मंथ. तो यहां पर एडवर्टाइजमेंट से आप ज्यादा रेवेन्यू बनाते हैं ये इजी टू रैंक वेबसाइट्स होती है क्योंकि इसमें ज्यादा एसईओ का पंगा होता नहीं है लेकिन इसमें आपको फ्रीक्वेंसी लेकिन इसे वर्डप्रेस में बहुत ही आसानी से डिजाइन किया जा सकता है और मैंने जो शॉर्ट ट्रिक्स आपको बताइ है उससे आप दिन में 15 से 20 पोस्ट तक पब्लिश कर सकते हैं.
13. एनजीओ और डोनेशन रिलेटेड वेबसाइट NGO Website
एनजीओ और डोनेशन रिलेटेड वेबसाइट यह वेबसाइट्स वो होती है बहुत सारी जगह पे आपको अगर डोनेशंस कलेक्ट करना है तो इस तरीके की साइट को आप डिजाइन कर सकते हैं. अलग-अलग पर्पज से जैसे कि आपको फंड रेज करना है तो आप फंड रेज के सेक्शन में जा सकते हैं और यहां पर आकर के यूजर क्रिसमस जंपर डे के लिए जो भी वहां पे फंड रेजिंग चल रहा है आप साइन अप कर सकते हैं.
और यहां पर आक के पेमेंट कर सकते हैं. तो डोनेशन और चैरिटी और एनजीओ रिलेटेड बहुत सारी वेबसाइट्स होते हैं और इन वेबसाइट की खासियत है इसमें बहुत ही कम मेहेनत लगती है. ऐसे साइट को डिजाइन करने के लिए एक प्लगइन है व्हिच इज अ गिव डब्ल्यूपी. ओके या फिर गिव डब्ल्यूपी के नाम से.
ऐसी साइट जो कि वन और टू पेजेस वेबसाइट होती है और इसके अंदर आपको बहुत ही ज्यादा पैसा मिलता है अगर आप ऐसी वेबसाइट बहुत सारे ऑर्गेनाइजेशन के लिए डिजाइन करते हैं. तो आप ऐसी चैरिटी और डोनेशन टाइप की वेबसाइट को भी वर्डप्रेस में बहुत ही आसानी से डिजाइन कर सकते हैं यूजिंग अ प्लगइन कॉल्ड गिव डब्ल्यूपी. और ऐसी साइट में मोटा मोटी आपकी इनकम होती है वो फ्रीलांसिंग से होती है क्योंकि आप आईडियली खुद रखते नहीं है इसको किसी ना किसी क्लाइंट और कस्टमर ले डिजाइन करते हैं.
14. ट्रैवल वेबसाइट Travel Website
ट्रेवल वेबसाइट के लिस्ट में आपने yatra.com का नाम सुना होगा, booking.com का नाम सुना होगा और यहां पर हैवी कमीशंस ऐडेड रहता है. तो जो भी लोग हॉलीडेज पे जाते हैं उन्हें होटल्स की जरूरत है, फ्लाइट्स की जरूरत है, कार रेंट करने की जरूरत है. ये सारा डाटा आप आपकी साइट पे इंटीग्रेट करते हैं. और इट्स लाइक अ एफिलिएट कि आप उन पर्टिकुलर होटल और एजेंसी के साथ एफिलिएट करते हैं उनकी प्रोडक्ट को यहां पे लिस्ट करते हैं जब भी यूजर यहां से बुकिंग करता है तो अल्टीमेटली आपके अकाउंट में भी कुछ उसका से सेल्स और कमीशन जनरेट हो जाता है.
एंड दैट इज कॉल्ड अ बुकिंग रिलेटेड वेबसाइट और इसको आप एक नीश एरिया में टारगेट कर सकते हैं जैसे सिर्फ होटल की बुकिंग है फ्लाइट्स की बुकिंग है और ये कंप्लीट ओपन सोर्स वेबसाइट्स होती है जिसे सिंपली एपीआई के थ्रू इंटीग्रेट करके आप डिजाइन कर सकते हो और इसको वर्डप्रेस में एक सिंपल एक और दो प्लगइन से आप डिजाइन कर सकते हैं क्वाइट इजी है इस तरीके की साइट को डिजाइन करना रेडीमेड टेंपलेट्स आते हैं तो आप इस तरीके की साइट को भी वर्डप्रेस में इजली डिजाइन कर सकते हैं दैट इज अनादर आईडिया।
15. डिजिटल डाउनलोड वेबसाइट Digital Download Website
डिजिटल डाउनलोड वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट जहां पर आप किसी भी डिजिटल प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं. सिंपली इस प्रोडक्ट को आपसे परचेस कर सकता है. यहां पर जाकर के तो इस तरीके के डिजिटल डाउनलोड वेबसाइट्स आप आपकी बुक को लॉन्च कर सकते है वो. अपनी साइट पे अपने डिजिटल प्रोडक्ट को सेल करना चाहता है ये सारा काम जिसके लिए फ्री शिपिंग की जरूरत होती है जिसके लिए शिपिंग की जरूरत नहीं होती है वो सब कुछ आपको डिजिटल डाउनलोड वेबसाइट के थ्रू क्रिएट कर सकते हैं.
हरदिन student online paise kaise kamaye नए पैसे कमाने के नए तरीके जानने के लिए हमारे Helping Cage फेसबुक पेज को लाइक करे. फेसबुक पेज पर हम हरदिन कुछ नए आइडियाज शेर करते है.