दोस्तों अगर आप एक स्कूल स्टूडेंट है, आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं आपके पास रोजाना दोस्तों एक से दो घंटे का टाइम बचता है. और आप उस एक से दो घंटे के अंदर कुछ पार्ट टाइम वर्क करना चाहते हैं. और घर पे बैठे-बैठे आप 500 से 1000 रुपए रोजाना कमाना चाहते हैं. स्टूडेंट होकर भी अपना खर्चा खुद करना चाहते हो? तो ये पोस्ट आप सभी के लिए मोस्ट इंपोर्टेंट है. इस पोस्ट में हम आपको Part Time Passive Income Ideas for Students बताने वाले हैं.
इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताने वाला हूं पार्ट टाइम घर पर बैठे-बैठे पैसे कमाने के ऐसे सात तरीके जिन सात तरीकों पे आप काम कर सकते हैं. और आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. सबसे इंपॉर्टेंट बात दोस्तों पता है क्या है आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आपको जो पैसे कमाने के पार्ट टाइम यानी कि सात तरीके बताऊंगा इन सातों तरीकों से कमाने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना है.
ये सातों के सातों तरीके पार्ट टाइम है. जब आपके पास टाइम होता है, आप इन पर काम कर सकते हो. और आप इनसे अर्निंग कर सकते हो. और तीसरा और सबसे इंपॉर्टेंट ये सातों के सातों जो तरीके होंगे ना वो वर्क फ्रॉम होम होंगे। यानी कि आप घर पे बैठे-बैठे इन सभी तरीकों पे काम कर सकते हैं. और आप इन तरीकों पे काम करके रोजाना दोस्तों 500 से 1000 यानी कि महीने के 15 से लेके 30 हजार रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. अब ये कौन से सात तरीके हैं कैसे से आप इन परे काम करके कमा सकते हैं? अगर आपको कंप्लीट जानकारी चाहिए तो पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े.
चलिए दोस्तों अब हम शुरुआत करते हैं आज के इस पोस्ट की तो देखिए दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है और आपके पास रोजाना एक से दो घंटे का टाइम बचता है और उस एक से दो घंटे के अंदर आप कुछ काम करके 500 से 1000 कमाना चाहते हैं तो सबसे पहला और जो सबसे बेस्ट तरीका है.
1. ग्राफ़िक डिझाइनिंग – Graphic Designing Se Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों, ये जो आप पोस्ट पढ़ रहे हैं ना इसके थंबनेल्स बने हुए हैं. अगर मैं आपको बताऊं तो दोस्तों ये जो थंबनेल्स है वो मैं नहीं बनाता। इसके लिए मैंने ग्राफिक डिजाइनर को हायर कर रखा है.
और एक थंबनेल बनाने का ये 400 रुपए चार्ज करता है. और आपको बताऊं एक चीज यह बंदा जो मैंने हायर कर रखा है, यह एक स्टूडेंट है और अभी भी यह स्कूल में पढ़ता है. अगर आप भी दोस्तों एक स्कूल स्टूडेंट है, कॉलेज स्टूडेंट है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग को सीख सकते हैं.
ग्राफिक डिजाइनर्स की बहुत ज्यादा रिक्वायरमेंट होती है. और आप इस पे एक से दो घंटे काम करके रोजाना 500 से 1000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. अगर आपको इससे पैसे कमाने हैं तो आपको करना क्या पड़ेगा? देखिए सबसे पहले तो अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाना चाहते हो, तो आपको एक ऐसा टूल सीखना पड़ेगा जिसमें आप ग्राफिक डिजाइनिंग आसानी से कर सकते हैं.
अगर टूल की बात करूं तो आप फोटोशॉप (Photoshop) सिख लो, आप किसी भी प्रकार की Graphic Design को बना सकते हैं. और उसमे आप थंबनेल बनाना सीखो, पोस्ट बनाना सीखो, आप एड्स डिझाईन बनाना सीखो। और एक प्रोजेक्ट का आप 300 रुपये भी ले रहे हैं तो महीने का आपका 9000 का अर्निंग हो गया. और अगर आप दिन में तीन प्रोजेक्ट ले लेते हो और रोज का आप 900 कमा रहे हो तो महीने का आप 27000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. इसके बाद दोस्तों अगर आप पैसे कमाने का दूसरा तरीका जानना चाहते हैं तो दूसरा तरीका है.
क्या ग्राफिक डिजाइनिंग एक अच्छा करियर है?
हा. बिल्कुल. ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के तौर पर उभर रहा है (Career In Graphic Designing). प्रिंट मीडिया के साथ ही डिजिटल मीडिया के लिए भी ग्राफिक डिजाइनर की जरूरत पड़ती है. भविष्य मे भी ग्राफिक्स डिजाइनर की बहोत डिमांड रहेगी.
2. विडिओ एडिटिंग – Video Editing Se Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों, ये जो वीडियो आप देख रहे हैं इसके लिए भी मैंने एक वीडियो एडिटर हायर कर रखा है. और इस वीडियो एडिटर को मैं आज कम से कम 30000 की सैलरी पे करता हूं. अगर आप भी दोस्तों अच्छी अर्निंग करना चाहते हैं, घर पर बैठे-बैठे तो आप नेक्स्ट स्किल ले सकते हैं वीडियो एडिटिंग.
देखिए वीडियो एडिटिंग से अगर आप पैसे कमाना चाहते हो तो इसके अंदर भी आपको कोई सॉफ्टवेयर या कोई टूल सीखना पड़ेगा. अगर सॉफ्टवेयर्स की बात करूं तो आप फाइनल कट प्रो (Final Cut Pro) सीख सकते हो. आप Adobe Premiere Pro सिख सकते हो. अगर ये दोनो भी टूल्स आपने सिख लिए तो आप कही से भी बहोत अच्छे पैसे कमा लोगे.
उसके बाद आपको करना क्या पड़ेगा, आपके पास काफी सारे Youtubers होते हैं, उनके आप कांटेक्ट डिटेल्स निकालो. और उनके साथ आप टाई अप करो कि मैं आपके वीडियोस एडिट करके दूंगा आप उसके बदले में मुझे पैसे देना. अगर आपने दोस्तों किसी एक Youtubers के साथ भी टाइप कर लिया. तो वो एक Youtubers आपको महीने के कम से कम 15 से 20 हजार रुपये बड़ी आसानी से दे देगा. उसके बाद दोस्तों पैसे कमाने का जो तीसरा बेस्ट तरीका है वो कौन सा है? तीसरा तरीका है.
Best Video Editing Software Konse Hai?
- Adobe Premiere Pro – यह एक बिज़नेस के लिए बहोत अच्छा सॉफ्टवेअर हैं.
- Apple Final Cut Pro – यह सॉफ़्टवेयर का एक अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली है।
- CyberLink PowerDirector – यह एक साधारण कट से लेकर प्रभावों, शीर्षकों, आकर्षक बदलावों और प्रभावों से भरे वास्तव में जटिल प्रोजेक्ट तक कुछ भी बना सकते हैं।
आगे के तरीके भी पढे जो आपको जरूर पैसे कमाने के तरीके हैं.
3. सोशल मीडिया मॅनेजमेंट – Social Media Management Se Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों सोशल मीडिया मैनेजमेंट से भी आप पैसे कमा सकते हैं और इसमें भी आपको ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं करना पड़ता. आपको पता है दोस्तों आज की डेट में आपके पास ऐसे काफी सारे क्रिएटर्स होते हैं, काफी सारे एंटरप्रेन्योर्स होते हैं, काफी सारी कंपनीज होते हैं. जिनको सोशल मीडिया मार्केटर्स की या फिर सोशल मीडिया मैनेजमेंट वालों की रिक्वायरमेंट्स होती हैं.
अगर आपको इससे पैसे कमाने हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा? देखिए सबसे पहले तो आपको फेसबुक का अकाउंट मॅनेज करना आना चाहिए. आपको इंस्टाग्राम का अकाउंट मॅनेज करना आणा चाहिए. आपको युट्युब चॅनेल मॅनेज करना आणा चाहिए. इसी प्रकार से कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिस पे रिक्वायरमेंट होती है वो आपको मैनेज करना सीखना पड़ेगा.
उसके बाद दोस्तों आपको क्या करना पड़ेगा, अगर आपको क्लाइंट्स चाहिए पैसे कमाने के लिए तो आप कई सारे यूट्यूबर से कांटेक्ट कर सकते हैं. कई सारे क्रिएटर से कांटेक्ट कर सकते हैं. कई सारी कंपनी से कांटेक्ट कर सकते हैं. कई सारे बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर से कांटेक्ट कर सकते हैं. या फिर अगर आप चाहें तो इसमें एक पार्ट टाइम जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. और इससे भी आप हर महीने 15 से 20 हजार रुपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. पैसे कमाने का जो अगला तरीका है व है दोस्तों आपके लिए.
4. स्टॉक मार्केट – Stock Market Se Paise Kaise Kamaye
देखिये दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है, आप पार्ट टाइम वर्क करना चाहते हैं, यानी कि कुछ ऐसा सीखना चाहते हैं जिससे आप पैसे कमा सकें. तो स्टॉक मार्केट भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. स्टॉक मार्केट में एक चीज आपको करनी पड़ेगी कि इसमें आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट जरूर करना पड़ेगा. लेकिन एक बार आप 5 से 7 हजार रुपये इन्वेस्टमेंट करने से इससे रेगुलर इनकम बना सकते हैं.
अगर स्टॉक मार्केट से आपको पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले क्या करना पड़ेगा? आपको स्टॉक मार्केट का जो बेसिक और एडवांस नॉलेज है वो आपको सिखना पड़ेगा. उसके बाद दोस्तों आपको एक डीमेट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा. उसमें आपको थोड़ा डिपॉजिट डालना पड़ेगा और उसके बाद दोस्तों आपको इंट्राडे या फिर दोस्तों ऑप्शन ट्रेडिंग करनी पड़ेगी.
अगर आप ट्रेडिंग करना सीख जाते हैं तो इसमें रोजाना आप 500 रुपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. और इसके अलावा इसमें आप फ्यूचर या करियर भी बना सकते हैं.
5. कन्टेन्ट राईटींग – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों पैसे कमाने का जो एक और बेस्ट तरीका है वो है दोस्तों आपके लिए कंटेंट राइटिंग. देखिए दोस्तों कंटेंट राइटिंग से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. अगर आप एक स्टूडेंट है आपके पास कुछ ऐसी स्किल है जिसमें आप कंटेंट को लिख सकते हो और किसी कंपनी को भेज सकते हो तो कंटेंट राइटिंग आपके लिए ऑप्शन हो सकता है. देखिए कंटेंट राइटिंग से अगर आप पैसे कमाना चाहते हो तो आपको क्या करना पड़ेगा? सबसे पहले आपको कंटेंट राइटिंग आनी चाहिए.
यानी कि आप कैसे ब्लॉग लिख सकते हैं, कैसे किसी वेबसाइट के पेज के लिए कंटेंट लिखते हैं. वो आपको आना चाहिए. इसके लिए दोस्तों आपको बेसिक इंग्लिश भी आनी चाहिए, प्लस रिसर्च भी करना आना चाहिए. और उसके बाद आपके पास एक लैपटॉप या पीसी भी होना चाहिए. जहां पे आप अपने कंटेंट को लिख सकते हैं.
और अगर आपने कंटेंट राइटिंग सीख ली, तो उसके बाद आप इससे भी पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहला ऑप्शन होता है कि आप कुछ ऐसी कंपनीज को ढूंढो जो कंपनीज ब्लॉग्स को मैनेज करती है. आप उन कंपनीज को मेल करो या फिर दोस्तों ऐसे बंदों को ढूंढो जो ब्लॉग्स को मैनेज करते हैं. या फिर कुछ वेबसाइट्स को मैनेज करते हैं, या ऐसी एजेंसीज के साथ भी टाइअप कर सकते हो जो वेबसाइट डिजाइनिंग एजेंसीज होती है. आप उनसे कांटेक्ट करो और आप उनको बोलो कि मैं आपके लिए कंटेंट राइट कर सकता हूं.
अगर वो आपके साथ टाई अप करते हैं तो एक कंटेंट पोस्ट करने का यानी कि एक पोस्ट का आप आपको एक दिन में ही कम से कम 1500 से 2000 रुपये भी मिल सकते हैं. और अगर आपने महीने में 10 पोस्ट भी करवा दिए तो महीने का 20000 तक का अर्निंग हो गया. तो कंटेंट राइटिंग से पैसा कमाया जाता है. अगर आप चाहो तो इसको भी ट्राई कर सकते हो. पैसे कमाने का जो अगला तरीका है वो है दोस्तों आपके लिए.
6. स्क्रिप्ट रायटिंग – Script Writing Se Paise Kaise Kamaye
देखिए दोस्तों स्क्रिप्ट राइटर्स की भी आज की डेट में काफी ज्यादा रिक्वायरमेंट्स होती हैं. जैसे किसी युट्युब विडिओ बनाने के लिए भी स्क्रिप्ट राइटर्स के रिक्वायरमेंट होती है. इसी प्रकार से आज की डेट में youtube’s हैं जिनको स्क्रिप्ट राइटर्स की रिक्वायरमेंट होती है.
अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इससे भी अर्निंग कर सकते हो. सबसे पहले आपको करना क्या पड़ेगा, अगर आप स्क्रिप्ट राइटिंग से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको स्क्रिप्ट राइटिंग करनी आनी चाहिए. यानी कि आपको एक फॉर्मेट सीखना पड़ेगा कि स्क्रिप्ट राइटिंग को एक्चुअल में लिखा कैसे जाता है. उसके बाद आपको रिसर्च करना पड़ेगा आपको एक फॉर्मेट बना के उसमें स्क्रिप्ट को राइट करना पड़ेगा. एंड उसके बाद दोस्तों आपको ऐसे क्रिएटर्स या फिर ऐसे लोगों के साथ टाई अप करना पड़ेगा जो आपकी स्क्रिप्ट को ले सकते हैं.
अगर एक स्क्रिप्ट आपने लिखी तो उसके लिए आप मिनिमम 1500 रुपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं. अगर आप एक महिने मे 10 पोस्ट भी लिख देते है तो स्क्रिप्ट रायटिंग से आप आसानी से 15 हजार रुपये कमा सकते हैं. इसके बाद दोस्तों पैसे कमाने का जो नेक्स्ट तरीका है और जो सातवां तरीका है वो दोस्तों आप लिए.
7. री सेलिंग – Re Selling Se Paise Kaise Kamaye
देखिए रिसेल से भी पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपके पास एक मोबाइल फोन है और आप मोबाइल फोन से ही पैसे कमाना चाहते हो तो रिसेलींग आप स्टार्ट कर सकते हो. रिसेलींग करने के लिए दोस्तों आपको करना क्या पड़ेगा कुछ ऐसे एप्लीकेशंस या ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ टाई अप करना पड़ेगा जो आपको रिसेलींग ऑप्शंस देते हैं. जैसे सबसे पहला प्लेटफॉर्म होता है आज की डेट में हमारे इंडिया में Glowroad है, Meesho है. इसके अलावा प्रिंट ऑन डिमांड के लिए आपके पास Printify है.
तो ये ऐसे प्लेटफॉर्म्स है जहां पे आप रिसेलिंग बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो. और आप किसी और के प्रोडक्ट किसी और कस्टमर को बेच के बीच में आप मार्जिन के रूप में कमीशन कमा सकते हैं. ये भी दोस्तों एक ऐसा तरीका होता है पैसे कमाने का जिसमें आपको पार्ट टाइम वर्क करना पड़ेगा. और पार्ट टाइम वर्क करके आप अर्निंग कर सकते हैं. लेकिन इसमे आपको थोड़ा बहुत यहां पे अर्निंग से पहले थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा. तभी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं.
लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी मैंने आपको बताए जहां पे इन्वेस्टमेंट नहीं होता और बिना इन्वेस्टमेंट के आप अर्निंग कर सकते हैं. तो यह थे दोस्तों घर पे बैठे-बैठे स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने के सात बेस्ट तरीके. दोस्तों ये सारे तरीके आपको समझ में आ गए होंगे. अगर आपको और 25 से ज्यादा घर बैठे बैठे पैसे कमाने के तरीके जानने है और बहोत सारा पैसे कामांना है तो निचे दिए हुए ईबुक मे पढ सकते हो. जिन तरीकोण से आज भी बहोत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं.
इसी प्रकार की और पोस्ट अगर आप लगातार देखना चाहते हैं तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करो.
Conclusion – Part Time Passive Income Ideas for Students
इस पोस्ट का सारांश करते हुए, हमने देखा कि Part Time Passive Income Ideas for Students स्टूडेंट्स के लिए पार्ट-टाइम पैसिव इनकम के बहोत सारे विकल्प / तरीके होते हैं। ये विकल्प उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
विडिओ एडिटिंग, ग्राफ़िक डिझाइनिंग, कन्टेन्ट राईटींग, रिसेलिंग, ई-बुक लेखन, स्टॉक मार्केट में निवेश, फोटोग्राफी और स्टॉक इमेजेज, और वेबिनार और ऑनलाइन कोर्सेज – ये सभी विकल्प स्टूडेंट्स के लिए उपयुक्त हैं।
यह भी ध्यान रखे कि हर विकल्प, तरीके के साथ रिस्क और मेहनत की आवश्यकता होती है, लेकिन सही दिशा में प्रयास करने से सफलता की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। अगर स्टूडेंट्स बचत और आवश्यकतानुसार उपलब्ध समय का सही उपयोग करें, तो वे अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं और आर्थिक स्वतंत्रता की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
हरदिन नए पैसे कमाने के नए तरीके जानने के लिए हमारे Helping Cage फेसबुक पेज को लाइक करे. फेसबुक पेज पर हम हरदिन कुछ नए आइडियाज शेर करते है.
FAQ on Part Time Passive Income Ideas for Students
1000 रुपए रोज कैसे कमाए?
1. सोशल मीडिया मैनेजमेंट
2. शेयर मार्केट ट्रेडिंग
3. एफिलिएट मार्केटिंग
4. ब्लॉगिंग
celecoxib and potassium acid phosphate both increase serum potassium order priligy online usa 5 yrs and has never been vaccinated