Without Investment Student Online Paise Kaise Kamaye

5 Powerful Skills se Student Online Paise Kaise Kamaye | स्टूडेंट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

क्या तुम जिंदगी में इतना पैसा कमाना चाहते हो जिससे आप अपने और अपने मां बाप के सपने पूरा कर सको? या फिर तुम उस भीड़ का हिस्सा बनना चाहते हो जो सुबह 9:00 बजे उठकर जॉब पे जाती है. और शाम को 6:00 बजे थक के आती है? सिर्फ 10 से 15000 की नौकरी के लिए अपनी पूरी जिंदगी वहीं पर बिता देती है.सपनों की तो भाई दूर की बात है एक छोटा सा सामान लेने के लिए भी बहुत सारी ईएमआई भरनी पड़ती हैं.और कई महीनों कई सालों तक एक छोटी सी चीज की ईएमआई भरते रह जाते हैं. इसलिए हम आपको अगर आप स्टूडेंट है तो “student online paise kaise kamaye” इसके बारे में बताएँगे।

अब इस दुनिया से हट के आप एक ऐसी दुनिया के बारे में सोच जहां पे आप ₹1 लाख का सामान भी अगर खरीदने जाओ तो आपको सोचना ना पड़े. इसके अलावा मैं आपको एक चीज बताता हूं एक टेंशन फ्री लाइफ क्या होती है. जहां पे आपके पास आपकी पसंद का घर हो जैसा घर आप चाहते हो सपनों में. आपके पास आपकी पसंद की बाइक हो, आपकी पसंद की कार हो जैसी आपने कभी सोची थी. और इसके अलावा आप जहां चाहे वहां घूमने जा सकते हो, जो चाहे वो चीज खरीद सकते हो. आपके अकाउंट में बहुत सारा बैंक बैलेंस है.

अगर आप अगले 10 साल तक भी काम ना करो तब भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, कि भाई मेरा घर कैसे चलेगा. इस चीज को बोला जाता है टेंशन फ्री लाइफ. अगर आप इस तरह की लाइफ चाहते हो तो आपको भीड़ से हटकर कुछ करना पड़ेगा.

अगर आप सिर्फ और सिर्फ youtube पर विडिओज़ देखते हो, और ये सोचते हो की कोई फलानी ऐप डाऊनलोड कर लूंगा, या किसी वेबसाइट पर जाकर कॅप्चा टाइप कर लूंगा, या कही डेटा एन्ट्री कर लूंगा. तो आप बहोत गलत कर रहे हो. आप एक टाइम पे आके यही बोलोगे भाई किस्मत खराब है. हम तो टाइम पास कर रहे हैं.

अगर आप इस जिंदगी से बाहर आना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको पांच ऐसी चीजों के बारे में बताऊंगा जो एज अ स्टूडेंट अगर आपने इनमें से एक चीज को भी पढ़ाई के साथ-साथ सीखना शुरू कर दिया तो दो से 3 साल के बाद आपको कभी यह नहीं सोचना पड़ेगा मेरे पास नौकरी नहीं है, मेरे पास पैसा नहीं है, या फिर आपको कभी भी जॉब से रिलेटेड कोई दिक्कत नहीं होगी।

ये सारी की सारी चीजें जो मैं आपको बताऊंगा सिर्फ एक चीज अगर अपने प्रो लेवल पे आपने सीख ली तो आपको कभी भी पैसे की दिक्कत नहीं होगी। तो चलिए स्टार्ट करते हैं एक मोटिवेशन के साथ और एक पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ कि भाई से आज कुछ नया सीख कर जाएंगे।

Without Investment Student Online Paise Kaise Kamaye?

1. Spoken English se Students Online Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमारी सबसे पहली जो स्किल है जो आपको जरूर सीखनी चाहिए। मैं कहूंगा यह सभी को सीखनी चाहिए अगर आपने इसको सीख लिया तो आपको लाइफ में कभी भी जॉब की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। और यह सभी को इसलिए सीखनी है सबसे पहले मैं आपको बताता हूं ये कौन सी स्किल है. यह है स्पोकन इंग्लिश जिसमें बहुत सारे लोग वीक होते हैं इंडिया के अंदर। अगर आपने एक अच्छी इंग्लिश बोलना सीख लिया। तो इससे आपका क्या बेनिफिट होगा यह मैं आपको पहले समझाता हूं. उसके बाद मैं आपको रियल मैं रिजल्ट्स दिखाऊंगा कि अगर आपको यह आती है तो आप उसके बेस पर क्या-क्या कर सकते हो.

आज के समय में अगर आप किसी भी कंपनी में जाते हो या कहीं पर भी जाते हो तो वहां पे सबसे ज्यादा मैंडेटरी होता है कि आप इंग्लिश में बात करो. अगर आप एज अ स्टूडेंट स्पोकन इंग्लिश सीख लेते हो जिसके बहुत सारे ऑनलाइन कोर्सेस आपको मिल जाएंगे. जो कि 100% फ्री है. आपको ₹1 भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नौकरी में इस से बेनिफिट हो जाएगा। इसके अलावा हमको क्या फायदा होगा वो मैं आपको बताता हूं.

जस्ट स्पोकन इंग्लिश के बेस पर अगर आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं, आप इंग्लिश में अच्छे से बात कर सकते हो जो सामने से बंदा इंग्लिश में बात कर रहा है. उसका आंसर कर सकते हो तो आप घर बैठकर नहीं आप जॉब करके किसी भी सिटी में महीने के मिनिमम ₹25000 महीने तक की शुरुवात सकते हो. और इससे ज्यादा भी जा सकते हो जस्ट इंग्लिश के बेस पर.

अब यह मैं कैसे कह रहा हूं यह मैं आपको बताता हूं. अगर आप google पे आने के बाद आपको जस्ट लिखना है Call Center Jobs in English. इंग्लिश के अलावा जो अदर लैंग्वेजेस होती हैं 8 – 10000 रुपये देते हैं महीने के ज्यादा से ज्यादा 15000. लेकिन इंग्लिश में यह काफी ज्यादा होती है. मिनिमम 15000 से स्टार्टिंग है. 19000 एज अ फ्रेशर। ठीक है और जब आप अच्छी कंपनी में अप्लाई करोगे तो आप महीने के आपको 20-20 25-25 हजार भी मिलेंगे। सबसे बड़ी चीज एक और मैं आपको बताता हूं सपोज करो आपको जॉब नहीं करनी आपको घर बैठकर पैसा कमाना है. आपने अच्छी इंग्लिश बोलना सीख लिया।

आप अपना एक Youtube चैनल शुरू करो, और लोगों को इंग्लिश सिखाना शुरू करो. आप YouTube से 50000 से 80000 सिर्फ इंग्लिश सिखा कर कमा सकते हो.

मैं आपको तीसरा ऑप्शन और देता हूं. अब अगर आपने इंग्लिश सीख ली आपकी बहुत अच्छी इंग्लिश हो गई, तो एक इंग्लिश ट्यूटर बन सकते हो. ऑनलाइन बहुत सारे ऐसे फील्ड्स हैं ऑनलाइन ऐसी बहुत सारे प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स हैं जहां पे आप इंग्लिश सिखा कर पैसा कमा सकते हो. लोग एक-एक घंटे के हजार हजार भी चार्ज करते हैं. तो आपके पास देखो ऑप्शंस की कमी नहीं है. लेकिन दिक्कत क्या है सीखना नहीं चाहते।

तो सबसे पहली जो स्किल है जो आपकी लाइफ को बदल सकती है कैसी स्किल जब आपके पास कुछ भी ना हो ना लाइफ में कोई काम ना हो और आप ये सोच रहे हो मैं क्या करूं। तो दिहाड़ी मजदूरी करने से अच्छा अगर आपने ये स्किल सीखी होगी ना तो आप अच्छा खासा पैसा स्किल की मदद से कमा पाओगे।

2. Python Developer Bankar Student Online Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों इसके बाद जो हमारी दूसरी स्किल आती है जो एज अ स्टूडेंट आपको जरूर सीखनी चाहिए वो है Python. जो एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. जो कि आज के टाइम पे बहुत ट्रेंड में चल रही है. और python’s की बेस पे आपको मेहेंगी से मेहेंगी जॉब्स मिल सकती हैं. लेकिन उसकी एक शर्त होती है अगर आपने python को बेसिक नहीं एडवांस लेवल पर सिख लिया तो आप महीने के 1 से 2 लाख रुपये भी कमा सकते हो. किसी भी अच्छी कंपनी में जॉब करके। लेकिन शर्त क्या होती है आपको उसमें डूबना पड़ेगा।

ऐसा नहीं है देखो एक समुद्र है अगर आप सिर्फ उसकी बिल्कुल किनारे पे खेलते रहोगे तो उससे आप ये सोचो मेरे हाथ मोती लग जाएंगे ऐसा नहीं होता। अगर आपको मोती निकालने होंगे तो समुद्र की गहराइयों में आप को जाना पड़ेगा। सेम चीज कोई भी स्किल होती है अगर आप ऊपर ऊपर से सीखते हो और उसके बाद रोते हो कि भाई नौकरी नहीं मिल रही नौकरी नहीं मिल रही. वह नहीं इसलिए मिलती क्योंकि आपने ऊपर ऊपर से ज्ञान लिया।

अगर आप Python को डीप में सिख लेते हो, तो आप इससे बहोत पैसा कमा सकते हो. आप सैलरी देखोगे एज अ फ्रेशर 25000 से 50000. बड़ी-बड़ी जो सिटीज होती हैं वहां पे एमएनसी कंपनीज होती हैं, वहां पे इसके लिए बहुत अच्छे लेवल की सैलरी ऑफर करी जाती है. सपोज करो स्टार्टिंग में आपको 20000 की भी जॉब मिलती है Python Developer, आपने 1 साल 20000 में निकाल दी, 1 साल का एक्सपीरियंस लिया, उसके बाद मिनिमम 50000, 70000, 800000, 1 लाख तक की आपकी जॉब लग सकती है. इसके अंदर बहुत अच्छी सैलरी मिलती है.

दोस्तों तीसरे वाली स्किल ऐसी है जो मैं कहूंगा हर इंसान को सीखनी चाहिए. जैसे मैंने कहा, पहली जो स्किल थी इंग्लिश स्पोकन वो भी सभी को सीखनी चाहिए। दूसरी वाली आप चॉइस के बेस पे चल सकते हो, कि पाइथन अगर आपका प्रोग्रामिंग करने में इंटरेस्ट है कोडिंग में. तो आप सीखो अदर वाइज ये तीसरी जो स्किल है ये सभी को सीखनी चाहिए। अब इसका मैं कारण बताता हूं क्यों?

3. Photoshop se Student Online Paise Kaise Kamaye?

जैसे हमारी पहली वाली स्किल जरूरी है ऐसे ये तीसरे वाली जो स्किल है ये आपको कभी भूखा नहीं मरने देगी। आपने बड़ी से बड़ी डिग्री करे हुए लोगों को देखा होगा चाहे पीएचडी कर ली पोस्ट ग्रेजुएशन कर ली वो घर पे बैठे हैं उनको जॉब नहीं मिल रही. लेकिन अगर आपने यह वाली स्किल को अच्छे से किया होगा ना तो आज के समय में आप कभी भी भूखे नहीं मरोगे आपके पास काम ही काम होगा। तो मैं आपको बताता हूं ये जो स्किल है ये है Photoshop.

Photoshop के बारे में आपने बहोत सुना हैं. लेकिन कुछ लोगो ने सीखा भी होगा तो ऊपर ऊपर से सीखा होगा। लेकिन Photoshop को आप एस अ स्टूडेंट सिख लेते हो, डीप लेवल में सिख लेते हो तो आपको कोई भी Photoshop का काम बोले तो अगर आप चुटकियों में कर दो तो आप Photoshop से बहोत पैसा कमा सकते हो.

अब आप कहोगे कैसे, तो यहां पे हम google’s में जाकर सर्च करे लोगो डिज़ाइन तो आपको पता चलेगा की लोगो बनाने की कितनी डिमांड हैं. और आप Illustrator भी सीख सकते हो और Graphics डिज़ाइन करके भी पैसे कमा सकते हो. ग्राफिक डिजाइनिंग अगर आप सीख लेते हो तो ऑनलाइन काम उठाकर आप महीने के लाख रुपये कमा सकते हो. और एक बहुत होता है इतना अमाउंट एक अच्छे से लाइफ को जीने के लिए. अब आप कहोगे क्या ये पॉसिबल है. तो हा।

एक 21 साल की लड़की जो कि 1 से डेढ़ लाख रुपये महीने सिर्फ ग्राफिक्स को डिजाइन करके कमाती है. और रही बात Photoshop सीखने की, आप Youtube से फ्री में सिख सकते हो, आप डिप लेवल में पढ़ सकते हो. उसके बाद ना आप कही पे भी अप्लाई कर दो आपको अच्छी जॉब मिल जाएगी।

4. After Effects se Student Online Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों हमारी 4th स्किल आती है, अभी के टाइम में बहोत ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं आफ्टर इफेक्ट। आज के टाइम में, बहोत सारे यूटुबर ही लगा लो या कोई भी लगा लो आफ्टर इफेक्ट का यूज करते हैं. जो कि Adobe का एक सॉफ्टवेअर हैं. उसे एडवांस लेवल का सिख लो. कि कैसे वीएफए को यूज़ करते हैं, बैकग्राउंड को रिमूव कैसे करते हैं, म्यूजिक्स कैसे डालते हैं, इफेक्ट्स कैसे डालते हैं, टाइटल वगैरह बहुत सारी चीजें होती हैं वो सारी की सारी चीजें आफ्टर इफेक्ट्स में आप डिटेल में सीख लेना।

उसके बाद आपको क्या करना है. आपको इंटरनेट से बिल्कुल फ्री वीडिओज़ मिल जाती हैं. जो कि स्टॉक फुटेज होती हैं उनको निकालो और उन पे आप क्या करो अपनी एडिटिंग की स्किल्स को जो आपने सीखी है उनको लगाओ कि आप किस तरह की एडिटिंग कर सकते हो. अपना एक एक होता है ना रिज्यूम तैयार करना रिज्यूम में लिखा होता है. आप क्या-क्या कर सकते हो ये जो आपने वीडियो एडिटिंग सीखी वीडियोस पे लगा लगाकर आप दिखाओ कि भाई आपने कैसी वीडियो एडिटिंग सीखी है.

अब जो आपने काम बनाया वीडियो एडिट किए वो बड़े-बड़े यूट्यूबर को सेंड करो. ठीक है और बोलो कि भाई मैं वीडियो एडिटिंग कर सकता हूं. इस टाइप का मेरा काम है.अगर आपके पास कोई काम है तो परमानेंटली आप मुझे हायर कर सकते हो. मैं घर बैठे आपके लिए काम कर सकता हूं.

अगर आपकी वीडियो एडिटिंग में दम होगा तो 101% तो आप अगर 50 लोगों को अपना काम भेजोगे 50 में से अगर दो-तीन यूट्यूबर ने भी आपको असाइन कर लिया और आपने जो भी कांट्रैक्ट करना हो कि भाई महीने का मैं इतने वीडियो एडिट करने का सपोज 20000 लूंगा 25000 लूंगा जो भी आपने बात करी. आपने चार यूट्यूबर से भी कर ली महीने के एक से डेढ़ लाख आपके कहीं नहीं गए.

बहुत सारे लोग कर रहे हैं. लेकिन बहुत सारे लोग करने के बाद भी कुछ नहीं कमा पा रहे. उसका रीजन क्या है ऊपर ऊपर से सीखना। वो एग्जांपल याद है ना कि समुद्र के किनारे अगर मोती ढूंढोगे नहीं मिलेंगे, जब तक गहराई में नहीं जाओगे कुछ नहीं मिलेगा। तो गहराई में कूदना पड़ेगा अगर आप वीडियो एडिटिंग डीप लेवल पे सीख लेते हो इसके बाद आप बहुत पैसा कमा सकते हो और इसके अलावा यह तो हुआ खुद काम करने की बात.

ठीक है अगर भाई जॉब का मन है आप सिंपली google’s पर सर्च करो वीडियो एडिटिंग जॉब्स। बहोत सारे जॉब्स मिल जाएंगी तो ये थी हमारी फोर्थ स्किल जो कि आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से एज अ स्टूडेंट सीख सकते हो.

5. Prompt Engineering se Student Online Paise Kaise Kamaye?

दोस्तों इसके बाद हमारी जो पांचवीं स्किल है वो आजकल बहुत ज्यादा चल रही है जिसका सबसे बड़ा रीजन है AI. जब से एआई आया है, तो यह वाली जो स्किल है इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ये क्या है? मैं इसका अगर नाम बताऊं आपको यह है प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering). प्रोमट इंजीनियरिंग क्या होती है.

बेसिकली देखो, आपने चैट जीपीटी अगर यूज किया हो तो बेसिकली चैट जीपीटी है क्या? एक तरह से एक रोबोट लगा लो जिसको आप इंस्ट्रक्शंस देते हो और अब वो आपको उसके आधार पे काम करके दे देता है. लेकिन दिक्कत यहां पे क्या आती है अगर मैं हूं ठीक है मैं आपको एग्जांपल से सिखाऊं प्रोमट इंजीनियर्स की जरूरत क्यों होती है तो आप बखूबी सीख पाओगे कि भाई क्यों प्रोमट इंजीनियर्स की जरूरत होती है. यहां पे मैं एक टूल बताता हूं जिसका नाम है यह भी एक एआई टूल है Leonardo

अब देखो प्रोमट इंजीनियर्स की जरूरत क्यों है. इसकी बहुत सारी जॉब्स हैं इससे आप बहुत पैसा कमा सकते हो अगर आप प्रोमट इंजीनियरिंग को सीख लेते हो कहां से सीखना है यह भी मैं आपको बताऊंगा बिल्कुल फ्री कोर्स है जहां से आप सीख सकते हो. प्रॉपर एक कमांड लिखी जाती है, ये कैसे लिखी जाती है ना ये प्रोमट इंजीनियरिंग का कोर्स बताता है. अगर आप यह कर लेते हो तो इससे भी आपको काफी सारी जॉब्स मिल सकती हैं. एज अ स्टूडेंट सीखने में क्या जाता है भाई.

पांच स्किल्स हैं पांचों सीख लो ठीक है ऐसी स्किल्स हैं जिनके बेस पे आप भूखे नहीं मर सकते। ठीक है तो यहां पे अगर मैं बात करूं भाई फ्री कोर्स की तो गूगल में लिखो फ्री कोर्स विथ सर्टिफिकेट। बहुत सारे कोर्स खुल जायेंगे। सारे कोर्स देख लेना हर जगह से कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलेगा। सीखते रहो कुछ ना कुछ इससे भी आप पैसा कमा सकते हो.

तो गाइज पांच ऐसी स्किल्स बताई अगर डिग्री करते हो सकता है डिग्री करके जॉब ना मिले लेकिन पांच स्किल्स में से एक में भी मास्टरी कर ली तो भाई आपको 100% जॉब मिलेगी। और पांचों की पांचों स्किल्स ऐसी हैं जिसे आप तीन से छ महीने में परफेक्टली सीख सकते हो एक डिग्री करने में भी आपको मिनिमम एक से दो साल लग जाते हैं वैसे डिग्री 3 साल की होती है लेकिन हम देख जैसे पीजीडीसीए वगैरह देखें एक साल की होती है तो भाई एक साल छोड़ो 6 महीने में आप एक्सपर्ट बन सकते हो.

अगर आप दिल लगा के कंसिस्टेंसी के साथ इन स्किल्स को सीखते हो. उसके बाद आप खुद कहोगे भाई हमें स्किल आती है हमारे पास काम की कमी नहीं है. पहले सीखना स्टार्ट करो आप बहुत कुछ सीख सकते हो और Google एक ऐसी चीज है जिससे आप अपनी जिंदगी बहोत अच्छी बना सकते हो. और ऐसी भी चीज है जिससे आप अपना फ्यूचर भी खराब कर सकते हो. चॉइस आपकी है आपको नौ से छह वाली जॉब पे जाना है या फिर एक ऐसी जिंदगी पे जाना है जहां पे आपको सोचना ही ना पड़े कि मैं काम 10 साल ना भी करूं तो भी चलेगा चॉइस आपकी है.

हरदिन student online paise kaise kamaye नए पैसे कमाने के नए तरीके जानने के लिए हमारे Helping Cage फेसबुक पेज को लाइक करे. फेसबुक पेज पर हम हरदिन कुछ नए आइडियाज शेर करते है.

Part Time Passive Income Ideas for Students
Part Time Passive Income Ideas for Students

Trending Posts