हम देखेंगे की top passive income sources कैसे बनाते है. आज की टाइम मे लोग आपको बिजनेस करना सिखाते है. आपको इन्व्हेस्टमेंट सिखाते है. आपको अपने पैसे को डबल करना सिखाते है. लेकिन यार इस बात पे कोई भी ध्यान नही देता की भाई अगर पैसा होगा तो ये सारी चीजे काम आयेगी। आज भी हमारे बीच कही ऐसे दोस्त है जिनकी इन्कम बिलकुल झिरो है. जो महीने का एक रुपया भी नही कमाते। या फिर इतना कम कमाते है जिनसे उनका खुद का खर्च भी नही निकलता। और भाई जिस इंसान के पास कोई भी इन्कम सोर्स नही होता वो टाईम के साथ मेंटली कितना कमजोर हो जाता है वो कितना डिप्रेशन मे चला जाता है. इस बात को वो खुद समज सकता है. बाकी दुनिया उसकी प्रॉब्लेम को नही समज सकती। यदि आपकी इनकम बिलकुल झिरो है तो दोस्त आज मे आपको तीन तरीके बताने वाला हु. जिनका युज करके आप अपना फर्स्ट इन्कम सोर्स बना सकते हो. सुरुवात मे कम से कम इतना पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हो जैसे आप अपना खुद का खर्च उठा पायेंगे और अपने आपको जॉबलेस समजना छोड देंगे। हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहते है जो आपको लाईफ मे आगे बढने मे हेल्प करेगी। इस पोस्ट का हर एक पॉईंट एक दुसरे से जुडा हुआ है एक भी पॉईंट को मिस किया बिना इस पोस्ट में बताई गई बातो को समझने की कोशिश करे.
#1. थिंक पॉझिटिव्ह Think Positive
बहोत टाइम तक खाली बैठे रहने और बार बार लोगो के ताने सुनने से हमारा माईंड पुरी तरह से निगेटिव हो जाता है. और यकीन मानिए हमारे साथ जो कुछ भी अच्छा या बुरा होता है, वो सोच 90% हमारी सोच तय करती है. जैसा हम खुद के बारे में बार बार सोचते है एक टाइम बाद हम वैसेही बन जाते है. इसलिए आज हमारे पास जॉब ना होना, फिर इन्कम सोर्स ना होना, ये भी हमारे सोच की, विचारों की, thoughts की देन हैं.ह इसलिये सबसे पहले अपने दिमाग से ये बेकार के thought निकाल दिजीये की आप एक जॉबलेस हो, आपकी किस्मत खराब है, आप लाइफ मे कुछ भी नही कर सकते। आपकी किस्मत बहुत अच्छी है और आप बहुत कुछ कर सकते हो.
#2. पैसे कमाने के तरीके ढूंढे Find the way of Earning
जब आप अपने आसपास की जगह को एक्सप्लोर करोगे। तो आप पाओगे, की आप से भी कम पढ़े लिखे लोग, आपसे भी कम इंटेलिजंट लोग, आपसे काफी ज्यादा पैसा कमाते है. और आपसे काफी अच्छे जिंदगी जीते है. यानी दुनिया मे काम तो बहुत है बस करने वाला चाहिये। कुछ लोग काम इसलिए नही करते की भाई उनको अपने स्टॅंडर्ड के हिसाब से कुछ बडा काम करना है. और यदि आप भी ऐसी सोच रखते हो तो सबसे पहले आपको अपनी सोच को बदलना होगा। और यदि आप ऐसी सोच नही रखते तो यार सिम्पल है. आप अपनी आज की सिच्युएशन को देखिये की आपके लिए आज सबसे जरुरी किया है. क्या वाकई आपको सोर्स ऑफ़ इन्कम की जरूरत है. यदि आपका जवाब हा है, तो यार कोई भी ऐसा काम स्टार कीजिए जिसे आपकी कुछ ना कुछ इन्कम स्टार्ट हो जाये। चाहे उसके लिए आप चाय बेचिये,या फिर सब्जी बेचिए, या फिर किसी कॉल सेंटर मे काम कीजिए।
आपको बस दो बाते हमेशा अपने दिमाग मे रखनी है.की आप जो भी काम करने वाले हो उसको पुरी जिंदगी नही करना है. और दुसरी बात है, यदि आज आपकी इनकम झिरो है,आज आप एक हजार रुपये महिना भी कमाने लगते हो, तो आप आज की सिच्युएशन से काफी उपर उठ जाओगे। और जब आप आपका एक incode source बना लेंगे तो आपका mind आज के comparison मे ज्यादा सोच पाएगा।
#3. बिल्ड ओनली वन पैसिव इनकम सोर्स Build Only One Passive Income Source
जब आप पॉइंट नंबर टू मे काम कर रहे होगे, तब आपको केवळ उस काम पर डिपेंड नही होना है. आपको आपने mind में हमेशा एक बात याद रखनी है, क्या आपको इससे बेहतर लाइफ चाहिए तो आपको और आगे जाना होगा। और उसके लिए आपको उस इन्कम सोर्स के साथ है कोई भी ऐसा काम स्टार्ट करना है जिसे आपकी एक passive incode शुरू हो. यांनी ऐसी इन्कम जो आप काम करो यां ना करो, हमेशा आपको पैसे मिलते रहे. और यकीन मानिये आज के टाइम मे passive इन्कम सोर्स बनाने के हजार तरीके है. बस सीखने और करने वाला चाहिये। 7 Zero Investment High Profit Business पोस्ट से आप passive income सोर्सेस के बारे में पढ़ सकते हो जिनसे आप १ लाख से ज्यादा monthly income कर सकते हो. आपको अपने आपको किसी एक फिल्ड में परफेक्ट बनाना होगा। udemy.com से आप free में कोर्स सिखकर पैसे कमा सकते हो. पहले आपको कोई एक इन्कम सुरू करने के लिए कोई जॉब जोईन करनी है. और उसके साथ मे धीरे धीरे passive incode जनरेट करने वाली कोई स्किल्स सिखनी है.
Make Multiple Income Sources
एक रिसर्च मे बताया गया की ज्यादा तर मिलेनियर के पास कम से कम सात passive income सोर्सेस होते है. लेकिन कोई भी नॉर्मल इन्सान एक या दो इन्कम सोर्स बना पाता है. यांनी यदि वास्तव में आप ऊपर उठाना चाहते हो, तो भले आप शुरुवात किसी सब्जी की दुकान से करते हो लेकिन, आपको पूरा फोकस मल्टिपल इन्कम सोर्स बनाने में होना चाहिए। तो यार ये तीनो पॉईंट Think positive, Find a way of make money, Build only one passive income source का use करके आप अपनी जिंदगी पुरी तरीके से बदल सकते है.